UP: योगी कैबिनेट ने UPSSF के ड्राफ्ट को दी मंजूरी, प्रमुख स्थलों की करेगा सुरक्षा

0

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोर्ट, मेट्रो, एयरपोर्ट, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, प्रमुख धार्मिक स्थलों और बैंकों की सुरक्षा को और भी पुख्ता करने के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपीएसएसएफ) के बिल का ड्राफ्ट मंजूर कर लिया है।

पहले चरण में पांच बटालियन का गठन

बैठक में फैसला लिया गया कि पहले चरण में पांच बटालियन का गठन किया जाएगा। बाद में फिर जरूरत के हिसाब से यूनिट्स बढ़ाई जाएगीं।

यूपीएसएसएफ

…तो इसलिए किया गया स्पेशल फोर्स का गठन

दरअसल, यूपी में अलग-अलग कोर्ट में हुई घटनाओं के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को स्पेशल फोर्स के गठन के आदेश दिए थे। इसी के तहत यूपी सरकार ने केंद्रीय सीआईएसएफ की फोर्स की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन करने का फैसला किया। यह फोर्स मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थान, बैंक समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं और ऐतिहासिक, धार्मिक, तीर्थ स्थलों की सुरक्षा करेगी। इसके गठन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी।

यूपीएसएसएफ के जवानों की होगी स्पेशल ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ जिला न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत होती है। इस कारण यूपीएसएसएफ की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाएगी। हालांकि शुरुआत में पीएसी के जवानों को प्रशिक्षित कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Yogi_Adityanath

यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित

यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित है। प्रथम चरण में इस बल की पांच बटालियन का गठन किया जाएगा। इसमें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाएगी।

yogi cm

 

यह भी पढ़ें : अयोध्या: राम जन्मभूमि के पुजारी समेत 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : मथुरा : ग्रिल तोड़कर फरार हो गए 14 बाल कैदी, बेखबर रहे गार्ड और सुरक्षाकर्मी

यह भी पढ़ें : महिला सब-इंस्पेक्टर ने प्रोटोकॉल की परवाह न कर बचाई बुजुर्ग की जान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More