क्यों सता रहा है मुख्तार को मौत का डर?

0

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में 9 जुलाई (सोमवार) को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुन्ना बजरंगी की सुनील राठी नाम के बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मुन्ना बजरंगी(Munna Bajrangi) की जेल में हत्या होने से जेल प्रशासन से लेकर यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिर पिस्टल कैसे पहुंच गई ? जेल में मुन्ना बजंरगी की हत्या के बाद से दूसरी जेलों में बंद बाहुबलियों की रातों की नींद उड़ गई है।

जेल में बंद इन बाहुबलियों की उड़ गई है रातों की नींद

जेल में बंद मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, अतीक अहमद जैसे माफियाओं की रातों की नींद उड़ गई है। जिस दिन से मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई है उसी दिन से इन लोगों ने अपने बैरक से निकलना तक बंद कर दिया है।

Also Read :  मुन्ना बजरंगी की हत्या भगवान का इंसाफ है : भाजपा विधायक

इतना ही नहीं, इन सबने खाना तक छोड़ दिया है और हर किसी को शक की निगाह से देखकर रहे हैं। पहले ये सभी बिना डर के अपनी बैरक से निकलकर घूमते हुए दिखाई देते थे लेकिन अब ये अपनी बैरक से एक कदम भी बाहर नहीं निकाल रहे हैं। जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से इन सभी माफियाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इन जेलों में बंद हैं ये माफिया डॉन

बाहुबली मुख्तार अंसारी यूपी के बांदा जेल में बंद हैं वहीं मुख्तार के सबसे बड़े दुश्मन बृजेश सिंह वाराणसी जेल में बंद हैं और बाहुबली अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद हैं जबकि माफिया बबलू श्रीवास्तव बरेली जेल में है। अंडरवर्ल्ड डॉन खान जफर का छोटा भाई खान मुबारक को अभी हाल ही में सुल्तानपुर जेल से लखनऊ शिफ्ट किया गया है।

खान मुबारक ने किए थे कई खुलासे

खान मुबारक ने शिफ्ट किए जाने के बाद सुल्तानपुर जेल के जेलर और जेल अधीक्षक को लेकर बड़े खुलासे भी किए थे। खान मुबारक ने कहा था कि जेल में रहकर वो मोबाइल चलाता था क्योंकि हर महीने वो जेलर से लेकर जेल अधीक्षक को एक लाख रुपए महीने देता था। पश्चिमी यूपी का गैगस्टर नरेश भाटी गाजियाबाद जेल में बंद है। नरेश भाटी पर कई हत्याओं, लूट और फिरोती के मामले दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More