उत्तर पूर्वी दिल्ली में फिर हिंसा, शुक्रवार सुबह एक शख्स को उतारा मौत के घाट

शिव विहार में कूड़ा बीनने वाले शख्स की हत्या

0

गुरुवार को पूरे दिन शांति रही। शुक्रवार को फिर हिंसा की वारदात सामने आयी हे। उपद्रवियों ने एक व्यक्ति को मार डाला। इससे दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति बहाली के प्रयासों को झटका लगा है।

शिव विहार में कूड़ा बीनने वाले शख्स की हत्या

बृहस्पतिवार पूरे दिन शांति के बाद दिल्ली में फिर हिंसा का मामला सामने आया है। उपद्रवियों ने शुक्रवार सुबह 6:00 बजे शिव विहार इलाके में कूड़ा बीनने का काम करने वाले एक शख्स की हत्या कर दी। घटना के दौरान वह शिव विहार में सुबह 6:00 बजे कूड़ा बीन रहा था। गंभीर हालत में सुबह 9:00 बजे उसे ज़ीटीबी अस्पताल में लेकर आया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं, खबर आ रही है कि एलजी अनिल बैजल हिंसा प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेंगे।

मौलाना दाऊद ने जुमे की नमाज़ में कहा, सोशल मीडिया पर रोक की ज़रूरत

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जुमे की नमाज शांति पूर्ण माहौल में हुई। वहीं, जाफराबाद स्थित मदरसा बाब उल उलूम के मोहतमिम मौलाना दाऊद ने जुमे की नमाज़ में खुतबे में कहा कि देश मे रहने वाले लोग हिंदू-मुस्लिम बाद में है, पहले वह हिंदुस्तानी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रोक लगाने की ज़रूरत है, इससे माहौल ज़्यादा बिगड़ा है। साथ लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि खुद की सुरक्षा के साथ अपने पड़ोसी की सुरक्षा भी करें।

नूर ए इलाही में 2 बार हुई जुमे की नमाज

उत्तर पूर्वी दिल्ली के नूर ए इलाही में 24 फरवरी को दंगा हुआ था, यहां की मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दो बार हुई। लोगों की संख्या ज़्यादा होने की वजह और सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया। जिन लोगों ने पहले नमाज़ अदा की वह मस्जिद के बाहर खड़े हुए सुरक्षा के लिए, फिर जिन लोगों ने नमाज़ नहीं पढ़ी थी उन्होंने नमाज़ पड़ी। नमाज़ होते ही लोग अपने घरों को लौट गए।

दिल्ली में 50 घंटे से हिंसा की कोई नई घटना नहीं

3 दिन तक दंगाइयों के चलते हिंसा की चपेट में रही उत्तर पूर्वी दिल्ली शांति की ओर लौट रही है। पिछले 50 घंटे से हिंसा की कोई नई वारदात नहीं हुई है। वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। ब्रह्मपुरी इलाके में हर गली में सुरक्षा बल तैनात है। वहीं, हिंसा में जान गंवाने वालों का आकड़ा 39 पहुंच गया। इसी के साथ 100 से अधिक घायलों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पार्षद ताहिर की फैक्ट्री में पहुंची फॉरेंसिक टीम

दिल्ली फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम शुक्रवार दोपहर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की चांद बाग स्थित फैक्टरी में पहुंची है। दिल्ली हिंसा में आइबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) के कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या के आरोपों से घिरे आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर से बृहस्पतिवार को तबाही का सामान बरामद हुआ है। ताहिर के घर की छत से पेट्रोल बम, तेजाब के पाउच, गुलेल के साथ काफी संख्या में बोतलें भी मिली हैं। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और अंकित के पिता की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More