यूपी से कोरोना पर आई अच्छी खबर, धीमी पड़ रही वायरस की रफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार शिथिल होती जा रही है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 91.91 हो गया है। राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 2,351 नए रोगी मिले हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,51,314 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक कुल 1,32,98,742 सैंपल की जांच की गयी है।

कोरोना

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,351 नये मामले आये हैं। पिछले 33 दिनों में लगातार नये मामलों में गिरावट आ रही है।

रिकवरी रेट बेहतर-

amit mohan prasad

उन्होंने कहा कि अब रिकवरी रेट बढ़कर 91.91 प्रतिशत हो गई है, जो राष्ट्रीय स्तर के 88 फीसद से बेहतर है। वहीं नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले रोगियों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक्टिव केस घटकर 30,416 रह गए हैं।

अब तक कुल 4.59 लाख लोग कोरोना की गिरफ्त में आए हैं, जिसमें 4.22 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आगरा

यूपी में 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 68,235 एक्टिव केस थे। तब कोरोना वायरस के 3.54 लाख रोगी थे, जिसमें 2.83 लाख स्वस्थ होने से रिकवरी रेट 80 फीसद था। तब से लगातार 33 दिनों से इसमें लगातार गिरावट आ रही है। अब तक 55.43 फीसद केस घटे हैं।

यह भी पढ़ें: जानें, राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर क्या कहा ?

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संकट : दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 3.9 करोड़ के पार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More