यूपी: सिपाही ने बैरक में खुद को गोली से उड़ाया, महकमे में मचा हड़कंप

0

विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।

हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल मजहर हुसैन ने खुद को कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिसकर्मी की इस आत्मघाती कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर आईजी रमित शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दो साल से मुरादाबाद में तैनात थे सिपाही

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन पीलीभीत जिले के बीसलपुर गांव के रहने वाले थे और पिछले दो साल से मुरादाबाद में तैनात थे।

दस दिन का अवकाश लेकर घर गये थे हेड कांस्टेबल

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन दस दिन का अवकाश लेकर घर गये थे, लेकिन मजहर हुसैन 10 दिन गैरहाजिर भी रहे। बुधवार शाम मजहर हुसैन ने पुलिस लाइन में आमद कराई थी।

बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे उन्होंने पुलिस लाइन के बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की और कार्बाइन को भी कब्जे में ले लिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसएससी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार को भी सूचना दे दी गई है और जल्द ही मुरादाबाद पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें: छुट्टी के लिए अफसरों के चक्कर लगाता रहा कांस्टेबल, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम, खबर सुनते ही बेहोश हुआ सिपाही

यह भी पढ़ें: ASP और SO पर महिला दरोगा के गंभीर आरोप, छुट्टी मांगने पर कहते हैं कि ‘जाओ मर जाओ…

यह भी पढ़ें: हैवानियत की हद पार, गैंगरेप के बाद दलित लड़की के साथ किया ये ​घिनौना काम…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More