बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, सदन की कार्यवाही स्थगित

0

उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर और बीते दिन दो बड़ी आपराधिक वारदातों को प्रमुखता से उठाते हुए गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।

विपक्षियों ने सरकार पर और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे यूपी पुलिस विभाग की नाकाबलियत पर सवाल  उठाया। वहीं इस दौरान काफी हंगामे के बाद विधान परिषद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष रहेगा हमलावर-

यूपी में बुधवार को दो बड़ी आपराधिक वारदाते हुई, पहली वारदात संभल की है, जहां 24 कैदियों को पेशी से वापस लाते समय अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर तीन कैदियों को फरार करवा दिया।वहीं दो सिपाहियों को इस दौरान गोलियों से भून दिया।

इतने सारे कैदियों को पेशी के लिए लाने ले जाने के कोई पुख्ता इंतजामात न होने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किये। इसके साथ ही आये दिन कैदियों के अभिरक्षा से फरार होने के कई मामलों को मुद्दा बना कर उठाया।

सोनभद्र में दस लोगों की मौत पर उठे सवाल-

वहीं दूसरी वारदात सोनभद्र से सामने आयी, जिसने कानून व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुए बवाल में दस लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। विवाद इतना बढ़ गया कि 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई लेकिन पुलिस को इस बात की कोई सूचना तक नहीं थी। सोनभद्र व संभल प्रकरण के साथ ही विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न बढ़ने का मुद्दा हावी रहा।

विधान परिषद में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद परिषद की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

यह भी पढ़ें: आजम खान के समर्थन में उतरे सपाई, विधानसभा में किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: UP की कानून व्यवस्था पर बोले पुलिस मुखिया – सुधार होता दिखाई दे रहा है

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More