#UPInvestorsSummit : इन्वेस्टर्स समिट की 10 खास बातें

0

यूपी की आर्थिक सूरत बदलने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और नए उद्योग लगाने के लिए आयोजित किया गया उद्योगपतियों और कारोबारियों का महामेला आज यानी बुधवार से लखनऊ में शुरू हो गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बड़े-बड़े उद्योगपति मौजूद हैं।

दो दिन के इस इन्वेस्टर्स समिट में रोजगार, कपड़ा, डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमआई जैसे 30 सेशन रखे गए हैं।

2. देश के 5000 शीर्ष उद्योगपति इस इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हो रहे हैं।

इनमें प्रमुख रूप से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी,  कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, पकंज पटेल, शौभना कामिनेनी, रशेश शाह, नटराजन।

also read : #UPInvestorsSummit : CM योगी ने कही ये प्रमुख 10 बातें

3. 30 सत्रों में होने वाले इस सम्मेलन में देश के तमाम उद्योगपतियों के अलावा जापान, नीदरलैंड, मॉरीशस समेत सात देश  पार्टनर के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।

4. समिट से पहले ही 900 MoU पर हस्ताक्षर हो चुके थे। इस समिट में हर एमओयू से सूबे में खुलेगी तरक्की की राह।  इससे 50 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं मानी जा रही है।

5. योगी सरकार लालफीताशाही, अड़ियल अफसरशाही, सिस्टम में पर्दे के पीछे की सौदेबाजी, सिंगल विंडो के नाम पर खानपूर्ति, खराब कानून व्यवस्था और बिजली का बुरे हाल के अवरोध को दूर करके निवेश की राह खोलने की कोशिश कर रही है।

6 योगी सरकार का निवेश पर फोकस है।  सरकार ने पर्यटन, स्टार्ट-अप, कृषि एवं फूड, टेक्सटाइल, प्रोसेसिंग, डेयरी में निवेश की नीति लाने की पहल है।

7 . इन्वेस्टर्स समिट के जरिए पिछले पांच साल में 56 हजार करोड़ का निवेश हुआ है. 35 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला।

8. इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. करीब 5000 उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।

9. इन्वेस्टर्स समिट में थीम पार्क स्कूल के लिए एसेल ग्रुप से सरकार को निवेश की उम्मीद है।

10. यूपी हस्तकला के निर्यात में 44 फीसदी निर्यात में है, तो वहीं लेदर प्रोडक्ट में  26 फीसदी, कालीन में 39 फीसदी और 90 फीसदी कार्पेट और उससे जुड़े हुए उत्पादों निर्यात करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More