इन क्रिकेटरों को महिलाओं पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, BCCI ने भेजा नोटिस

0

इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हार्दिक पाड्या और लोकेश राहुल को टिप्पणी करना भारी पड़ गया। हार्दिक और लोकेश ने एक टीवी के कार्यक्रम में महिलाओं पर टिप्पणी की थी। बीसीसीआई (BCCI)ने  टीवी शो पर महिलाओं पर उनकी टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

इन टिप्पणियों की इतनी आलोचनाओं के बाद बोर्ड खिलाड़ियों के इस तरह से टीवी शो में शिरकत करने पर रोक भी लगा सकता है। ‘कॉफी विद करण’ टीवी शो पर पंड्या की टिप्पणी की काफी आलोचना हुई जिन्हें ‘सेक्सिस्ट’ करार किया गया। बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी और कहा कि वह शो के हिसाब से भावनाओं में बह गए थे।

वहीं राहुल ने इन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (CoA) के चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘हमने हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है। उन्हें इसके बारे में स्पष्टीकरण के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।

Also Read :  पीएम के कार्यक्रम से पहले सपा कार्यकर्ताओं को किया गया ‘नजरबंद’

‘ यह 25 वर्षीय ऑलराउंडर और राहुल दोनों इस ‘सेलिब्रिटी चैट शो’ में दिखाई दिए जिसके होस्ट करण जौहर हैं। पंड्या ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘कॉफी विद करण में अपनी टिप्पणी के लिए मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगना चाहूंगा जिन्हें मैंने किसी भी तरह से दुख पहुंचाया है।’उन्होंने लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मैं शो की प्रकृति के साथ भावनाओं में बह गया। मैं किसी भी तरीके से किसी की भी भावनाओं को आहत या किसी का अनादर नहीं करना चाहता था।’

शो पर पंड्या ने कई महिलाओं से अपने संबंधों को बढ़ा चढ़ाकर बताया था और यह भी कहा था कि वह अपने माता पिता से भी इसके बारे में काफी खुले हुए हैं। यह पूछने पर कि वह क्लब में महिलाओं के नाम क्यों नहीं पूछते तो पंड्या ने कहा, ‘मैं उन्हें (महिलाओं) देखना चाहता हूं कि उनकी चाल ढाल कैसी है। मैं थोड़ा ऐसा ही हूं इसलिए मुझे यह देखना होता है कि वे कैसा बर्ताव करेंगी।’

इसके तुरंत बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया और पता चला कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाई। सूत्र के अनुसार उनकी टिप्पणी को ‘मूखर्तापूर्ण और भद्दी’ समझा गया और शायद इसका असर भारतीय क्रिकेटरों के इस तरह के गैर-क्रिकेट संबंधित शो में भाग लेने पर पड़ सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘इस बारे में विचार किया जाएगा कि खिलाड़ियों को इस तरह के शो में भाग लेने की अनुमति दी जाए या नहीं, जिनका क्रिकेट से कुछ लेना देना नहीं होता।’

पंड्या इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां टीम ने पहली बार ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज अपने नाम की। पंड्या पीठ की चोट से उबरने के बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग डे से पहले टीम से जुड़ गए थे जो उन्हें पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप के दौरान लगी थी। वह 12 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More