28 फरवरी को हो सकता है अपना दल और कांग्रेस गठबंधन का ऐलान!

0

भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं एक तरफ ओम प्रकाश राजभर बगावती सुर छेड़े हुए थे तो दूसरी तरफ अनुप्रिया पटेल ने भी भाजपा से किनारा कर सकती है।

अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से दो घंटे तक मुलाकात की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अनुप्रिया पटेल भाजपा से जल्द ही किनारा कर सकती है और कांग्रेस के साथ हो सकती है।

अनुप्रिया पटेल और अध्यक्ष आशीष पटेल ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से लम्बी मुलाकात। इस मुलाकात में दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई।

Also Read :  जुमलेबाजी नहीं, 50 जवानों की शहादत का जवाब दें भाजपा : मायावती

कहा जा रहा है कि 28 फ़रवरी को एनडीए से अलग होने और कांग्रेस संग गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है।बता दें अपना दल संरक्षक अनुप्रिया पटेल ने 28 फ़रवरी को पार्टी की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस संग गठबंधन और एनडीए से अलग होने का फैसला लिया जाएगा।

अपना दल अध्यक्ष ने कहा कि…

हालांकि प्रियंका से मुलाकात को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार करने वाले आशीष पटेल ने कहा कि हमारी नहीं सुनी गई, अब हम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म इमानदारी से निभाने के बावजूद हमारी नहीं सुनी गई।

हमें सम्मान तक के लायक नहीं समझा गया। अब हम निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं। उधर बरेली में अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार पर और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बीजेपी को सहयोगी दलों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं। अब अपना दल स्वतंत्र है अपना रास्ता चुनने के लिए। पार्टी की बठक में आगे की रणनीति तय होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More