चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ 10वीं मोहर्रम का जुलूस

0
राजधानी लखनऊ में निकलने वाले 10वी मोहर्रम का जुलूस राजधानी पुलिस के लिए अपने आप मे चुनौती पूर्ण था। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर व और अधिक चाक-चौबंद किया गया था।
ताकि 10वी मोहर्रम के जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। एसएसपी के सुरक्षा प्रबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित नही हुई और 10वी मोहर्रम का जुलूस सकुशल सम्पन्न हुआ। 
एसएसपी लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया 
 
एसएसपी ने बताया कि 10वी मोहर्रम के जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए, शान्ति-सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था की एक रूप रेखा स्वयं तैयार कर लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र को 5 जोन व 18 सेक्टरों  में विभाजित किया गया था। मोहर्रम पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुख्ता इंतेजमात किये गये थे।
इनको किया गया तैनात 
जिसके लिए पश्चिमी क्षेत्र में 5 दर्जन से ज्यादा राजपत्रित अधिकारी, 24 प्रभारी निरीक्षक/अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक/निरीक्षक, 115 उप निरीक्षक, 10 महिला उप निरीक्षक, 220 हेडकांस्टेबल, 750 आरक्षी, 25 महिला आरक्षी साहित 11 कंपनी पीएसी व 4 कंपनी सीएपीएफ सहित 2 एटीएस कमांडो टीम को चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु तैनात किया गया था।
एसएसपी ने आगे बताया 
 
एसएसपी ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र के पाटनाला सहित कई स्थानों पर मीटिंग, पैदल गस्त, फ्लैग मार्च व पीस कमेटी की मीटिंग कर अधीनस्थों को मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश’ दिये गये थे, जिसका अनुपालन करते हुए विभिन्न थानों पर पहले से ही पीस कमेटी की मीटिंग कर अभेद सुरक्षा व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार किया गया था।
किया गया पाबंद 
जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके तथा एसएसपी ने मोहर्रम पर साप्रदायिक विद्वेश, अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों एवं अन्य ऐसे व्यक्ति जो कोई समस्या उत्पन्न कर सकते हो, को चिन्हित कर सूची बनाकर उनके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही के साथ जनपद में विगत वर्षों में घटित साम्प्रदायिक घटनाओ के दृष्टिगत उच्चकोटि की सतकर्ता रखते हुए असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबन्द किया गया।
सघन चेकिंग हुई 
एसएसपी ने मोहर्रम पर महत्वपूर्ण स्थानों व भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर मेटल डिटेक्टर व वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर सघन चेकिंग पूर्व से ही होती रही थी। 
 
उन्होंने बताया कि थाना रिजर्व 42 क्यूआरटी मोबाइल और 300 क्लस्टर मोबाइल को त्योहार की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर मोबाइल का गठन किया गया।
दिए गए दिशा निर्देश 
जो आकस्मिकता की स्थिति में क्षेत्र में भ्रमणशील होकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखा गया साथ ही साथ रेसर, मूवर, पीआरवी मोबाइल को नगर एवं ग्रामीण में अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों,रूट पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
लगाया जा सका अंकुश 
पश्चिमी क्षेत्र के 18 संवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र गार्द मुस्तैद थी तथा रिजर्व पार्टी को एक्टिव रखा गया जिसको अल्प सूचना पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर त्वरित गति से पहुचाया जा सकता है, तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के बेहतर इंतजाम के लिए जगह-जगह पर बैरीकेटिंग लगायी गयी है।
जिससे वाहनों की गति पर अंकुश लगाया जा सका तथा भीड़-भाड़ वाले स्थान व रोड़ पर घुड़सवार पुलिस निरन्तर गश्त करती रही।
बिछाया गया CCTV का जाल  
 
एसएसपी द्वारा मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  महत्वपूर्ण चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया था, जिस पर पुलिस व सीसीटीवी वैन 24 घण्टे नजर बनाये रखे हुए थी तथा जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी में लगे सिपाहियों को 50 बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया गया था। 
जो शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहायक सिद्ध रहे। छोटे इमामबाड़ा से बड़ा इमामबाड़ा सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर वीडियोग्राफी के लिए ’वीडियोग्राफर नियुक्त किये गये थे। समस्त ’राजपत्रित अधिकारी,  थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने साथ 1-1 वीडियो कैमरा रखा गया।
जिससे आवश्यकतानुसार उपयोग करते हुए वीडियोग्राफी कर अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके, जिससे उनमे एक भय का माहौल बना रहा।एसएसपी ने मोहर्रम में लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों, सिविल डिफेंस के लोगों को त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु बधाई देते हुए मीडिया बंधुओं व राजधानी वासियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More