महिला सब-इंस्पेक्टर ने प्रोटोकॉल की परवाह न कर बचाई बुजुर्ग की जान

0

पुलिस का नाम सुनते ही लोगों की नजरों के सामने एक ऐसा चेहरा नजर आने लगता है जो सिर्फ जनता को परेशान और गाली-गलौच करने के अलावा कुछ नहीं होता है। लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट में सभी पुलिस वाले एक जैसे नहीं होते हैं। आज भी बहुत से ऐसे पुलिस वाले हैं जो अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी औऱ निष्ठा के साथ निभाते हैं और लोगों की मदद करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं।

प्रोटोकॉल को दरकिनार कर बचाई बुजुर्ग की जान

कुछ ऐसा ही मुंबई के मटुंगा पुलिस स्टेशन के पास 2 मई को घटित हुआ जिसे देखकर आप देश की पुलिस पर अब भी गर्व कर सकते हैं। दरअसल, मटुंगा पुलिस स्टेशन के पास एक परिवार में एक 90 वर्षीय रिश्तेदार एरच बलसारा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे थे, जिसकी वजह से परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे। लाख कोशिश करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने बिना देरी किए स्थानीय पुलिस स्टेशन से मदद मांगी। मामले की जानकारी होते ही सब-इंस्पेक्टर उर्मिला किर्दात फौरन एक्शन में आ गईं। उर्मिला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया। औऱ सीढ़ी की मदद से उन 90 वर्षीय वृद्ध के फ्लैट के किचन की ग्रिल तोड़कर अंदर पहुंच गईं। अंदर पहुंच कर उन्होंने मेन गेट खोला।

पुलिस वैन में लेकर पहुंची अस्पताल

जब बुजुर्ग के पास पहुंचे तो देखा कि वो बहुत बुरी तरह से बीमार हैं और उनकी सांसे बहुत धीरे-धीरे चल रही हैं। बिना समय गवाएं उर्मिला ने वृद्ध को अस्पताल के लिए लेकर चल दीं। उर्मिला को इस बात का यकीन हो गया था कि जरा भी देरी हुई तो बुजुर्ग की मौत हो सकती है। वहीं एंबुलेंस भी नहीं मिल रही थी। ऐसे में पुलिस के भी कुछ प्रोटोकॉ़ल होते हैं। मतलब पुलिस वैन आपातकाल में एरच को किसी पास के अस्पताल में ही ले जा सकती थी। लेकिन उर्मिला ने सभी प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए बुजुर्ग को ब्रीचकैंडी अस्पताल लेकर जाने लगीं लेकिन मुंबई की ट्रैफिक में पुलिस वैन फंस गई। वहीं आक्सीजन की कमी होने से एरच की हालत बिगड़ने लगी थी। ऐसे में उर्मिला ने रिस्क लेकर वैन को उल्टे लेन पर ले जाने के लिए ड्राइवर से कहा और वैन रॉन्ग साइड से चल दी। इसके बाद उर्मिला लगातार ट्रैफिक अफसर से बात कर रही थीं।

Also Read : ट्रांसफर-तैनाती को लेकर एसएसपी-जिलाधिकारी में छिड़ी जंग

मुंबई पुलिस ने किया ट्वीट

https://twitter.com/CPMumbaiPolice/status/991903726062350336

उर्मिला की इस तात्कालिक सोच की वजह से बुजुर्ग एरच की जान बच गई। औऱ उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया। इस बात की भनक जब मुंबई पुलिस को लगी तो तुरंत ट्वीट कर उर्मिला को बधाई दी। मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा ‘अपनी सेवाओं को उंचे पायदान पर पहुंचता देखकर हमेशा खुशी मिलती है। मुंबई पुलिस आपकी मदद कर बेहद खुशी महसूस कर रही है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More