शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 812 अंक टूटा, निफ्टी 2.46 फीसदी लुढ़की

0

यूरोपीय बाजार से मिले खराब संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम मच गया। सेंसेक्स करीब 812 अंक लुढ़का और निफ्टी ने भी 283 अंकों का गोता लगाया। सेंसेक्स महज 811.68 अंकों यानी 2.09 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 33.13 अंकों की कमजोरी के साथ 38,812.69 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,938.53 तक लुढ़का, जबकि सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,990.76 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से तकरीबन सपाट 11,503.80 पर खुला और 11,535.25 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,218.50 तक लुढ़का।

बीएसई मिडकैप सूचकांक

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 516.21 अंक यानी 3.43 फीसदी लुढ़ककर 14,531.59 पर ठहरा। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 552.64 अंकों यानी 3.61 फीसदी की गिरावट के साथ 14,747.34 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन शेयरों में बढ़त रही, जबकि 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में कोटक बैंक (0.86 फीसदी), इन्फोसिस (0.67 फीसदी) और टीसीएस (0.57 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (8.67 फीसदी), भारती एयरटेल (5.81 फीसदी), टाटा स्टील (5.58 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.15 फीसदी) और एमएंडएम (4.90 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ तीन सेक्टरों का सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में आईटी (5.77 फीसदी), रियल्टी (5.70 फीसदी), धातु (4.75 फीसदी), ऑटो (4.03 फीसदी) और वित्त (3.87 फीसदी) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: फिर घटे डीजल के दाम, जानें आज कितनी है कीमत

यह भी पढ़ें: घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरूआत, 220 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स

यह भी पढ़ें: फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चा तेल नरम

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More