यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर बोलें सीएम योगी, बताई ये वजह…

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के संबंध में बड़ी जानकारी दी है।

सीएम ने कहा है कि ट्रेनिंग सेंटरों में अभी सीटें रिक्त नहीं हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल और प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेंटरों में सीटें खाली होते ही कराई जाएंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह बात मीडिया के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही।

बढ़ाई गई स्कूलों की क्षमता

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले ट्रेनिंग स्कूलों की क्षमता 6 हजार थी, जिसे बढ़ाकर 12 हजार कर दी गई है। अन्य राज्यों और पैरा मिलिट्री सर्विसेस के ट्रेनिंग सेंटरों में भी उनकी ट्रेनिंग करवाई जा रही है। ट्रेनिंग केंद्रों के खाली होते ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जायेगा। इसी कारण से यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जैसे इन ट्रेनिंग सेंटरों में रिक्तियां होगीं, वैसे ही इन उम्मीदवारों का मेडिकल कराकर प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग केंद्रों पर भेजा जायेगा और उनका प्रशिक्षण शुरू करावा दिया जायेगा।

नहीं निकला अभी तक कोई परिणाम

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 के माध्यम से कुल 41520 पदों को भरा जाना था। लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण (नाप-तौल) और दक्षता परीक्षा (दौड़) के इन चार चरणों में कुल 55444 अभ्यर्थी सफल हुए थे, लेकिन केवल 36288 पदों पर ही भर्ती की गई। शेष 5292 पद रिक्त हो गए।

अभ्यर्थियों ने भर्ती बोर्ड और सरकार को कई बार लिखित में अवगत कराया, धरना भी दिया, जिस पर उनके खिलाफ लाठीचार्ज भी हुआ। बावजूद इसके अभी तक कोई फैसला नहीं निकला।

यह भी पढ़ें: यूपी : लड्डू और लौंग से हो रही ‘कोरोना माई’ की पूजा, Video Viral

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का बड़ा खुलासा – बॉलीवुड में गाने के लिए नहीं मिलते पैसे

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More