पाकिस्तान में लगे शिवसेना के बैनर, हिरासत में तीन लोग

0

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां के अलग-अलग इलाकों और रेड जोन में भारत की कट्टरवादी पार्टी शिवसेना के नेता के संदेश वाले पोस्टर लगाए थे। इस संबंध ने इस्लामाबाद की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इसके अलावा जिला प्रशासन ने नगर निगम को नोटिस जारी कर कहा है कि वो 24 घंटों के अंदर बताएं कि पोस्टरों को हटाने में पांच घंटे क्यों लगे।

ये बैनर ऐसे समय पर लगाए गए जब भारत सरकार ने भारत प्रशासित कश्मीर की संवैधानिक हैसियत को बदल दिया है और उसका विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है।

हालांकि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

क्या लिखा है इन बैनरों में-

इन बैनरों पर शिवसेना के नेता संजय राउत का वो बयान लिखा था जिसमें कहा गया है, ‘आज जम्मू और कश्मीर है, कल बलूचिस्तान लेंगे और मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे।’

थाना सेक्रेट्रिएड के इंचार्ज इंस्पेक्टर असजद महमूद के अनुसार ये बैनर केवल उनके थोन के इलाके में ही नहीं बल्कि अन्य थानों में भी लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ये जानकारी हासिल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उन बैनरों को उतारना शुरू कर दिया है। स्थानीय पत्रकार जब इन बैनरों को उतारे जाने की तस्वीर ले रहे थे तब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

पुलिस के मुताबिक रेड जोन में स्थित पांच सितारा होटल के अलावा आसपास की इमारतों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग हासिल की गई है। इससे पुलिस को बैनर लगाने वालों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

बैनर लगाने से पहले अनुमति अनिवार्य-

इस्लामाबाद में बैनर लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। इस्लामाबाद प्रशासन का कहना है कि ऐसा कोई बैनर लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।

इस्लामाबाद में धारा 144 भी प्रभावी है जिसके तहत सरकार विरोधी या धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बैनर लगाने पर भी पाबंदी है।

यह भी पढ़ें: BJP MLA के बिगड़े बोल – अब गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला बोले – हम नजरबंद हैं, शाह ने कहा, ‘गन कनपटी पर रखकर…’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More