वीरप्पन को ढेर करने वाले IPS विजय, J&K में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

0

दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों को लेकर भी कयासबाजी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनने की दौड़ में रिटायर्ड आईपीएस अफसर विजय कुमार सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं।

बता दें कि विजय कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आईजी के तौर पर कश्मीर घाटी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

वीरप्पन को सुलाई मौत की नींद-

चंदन तस्कर वीरप्पन वर्षों तक कर्नाटक और तमिलनाडु पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। करोड़ों खर्च करके भी उसका कुछ नहीं कर पा रही थी।

उसके हाथ कई अधिकारियों के खून में रंगे हुए थे। वह इतना खूंखार था कि एक बार उसने पुलिस अधिकारी का सर काट कर उससे फुटबॉल खेली।

वीरप्पन के नाम का खौफ पूरे इलाके में था। इस खौफ को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने का काम आईपीएस अधिकारी विजय कुमार ने किया था।

1975 बैच के आईपीएस अधिकारी-

विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 1998-2001 के बीच वो कश्मीर वैली में बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल थे।

उस समय सीमा सुरक्षा बल ने आतंकवादियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की थी।

यह भी पढ़ें: आरोपों से दुखी आजम खान ने कहा, ‘मुझे पुलिस एनकाउंटर में क्यों नहीं मरवा देते?’

यह भी पढ़ें: भारत आये 31 पाकिस्तानी यूपी से हुए लापता, ATS तलाश रही तलाश

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More