अमेठी में बोले राहुल गांधी हम ‘बैकफूट पर नही खेलेंगे’

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी दौरे पर थे। इस दौरान राहुल गांधी ने हुंकार भरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरे दम खम से लड़ेंगे। हमारा लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को हराना है। हम बैकफूट पर नही खेलेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हम बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर खेलेंगे। साथ ही यूपी में कांग्रेस की विचारधारा को बनाए रखने की पुरजोर कोशिश करेंगे।’

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो दिन के दौरे पर हैं। अमेठी पहुंचने से पहले ही उन्होंने बड़ा दांव खेला है। पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने एसपी-बीएसपी के साथ बातचीत के अवसर खुले रखने की बात भी कही और साथ ही यह भी कहा कि मायावती और अखिलेश से उनकी किसी तरह की दुश्मनी नहीं है।

Also Read :  राज बब्बर के बेटे प्रतीक की शादी आज, ‘अखिलेश माया’ कर सकते हैं शिरकत

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से काफी खुश हूं कि मेरी बहन (प्रियंका) जो खुद में कर्मठ और सक्षम हैं, वह अब मेरे साथ काम करेंगी।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारा बड़ा स्टेप लेने के पीछे मकसद यही है कि हम बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर खेलेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को बरकरार रखेंगे।

‘ वहीं प्रियंका के चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा, ‘यह उनके ऊपर है। हालांकि मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य को दो महीने के लिए यूपी नहीं भेजा है बल्कि कांग्रेस की जो विचारधारा है उसे यूपी में फिर से मजबूत बनाने के लिए कहा है। मुझे उम्मीद है कि वह दोनों मिलकर कांग्रेस को यूपी में मजबूत बनाएंगे।’

भाजपा को हराना ही हमारा लक्ष्य है

राहुल ने कहा, ‘मायावती जी और अखिलेश ने हमें गठबंधन में शामिल नहीं किया, यह उनका फैसला है लेकिन हमारे दिल में उनके लिए प्यार है, कोई नफरत नहीं है। हम तीनों ही बीजेपी को हराने के लिए लड़ रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘मायावती जी, अखिलेश और हमारी विचारधारा में बहुत समानता है और उन्हें जहां भी जरूरत होगी हम उन्हें सहयोग करने के लिए तैयार हैं।’ राहुल ने कहा कि ‘यूपी में कांग्रेस की जगह बनाने का काम हमारा है। जगह बनाने के लिए ही बड़ा स्टेप लिया है।’

उन्होंने कहा, ‘यूपी की जनता, युवा और किसानों हम को कहना चाहते हैं कि आपने बहुत समय जाया किया बीजेपी की सरकार बना रखी है। उन्होंने पूरा यूपी बर्बाद कर दिया। इन्हें हटाइए, हमें लाइए, हम आपको नई दिशा देंगे। हम किसी जाति और धर्म की बात नहीं करेंगे।

जो यूपी के युवा को चाहिए वह कांग्रेस दे सकती है।’ उन्होंंने कहा कि बीजेपी वाले पहले से ही घबराए हुए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री करने का फैसला किया है। प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का प्रभार दिया गया है, जबकि पश्चिमी यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More