‘हां मै पप्पू हूं’, लेकिन फिर भी मैं आपसे प्यार करता हूं

0

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैं पप्पू हूं। यह सुन संसद में मौजूद सभी सांसद हंस पड़े।

राहुल गांधी अपने भाषण में लोकसभा में लगातार एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘आपके लिए मैं पप्पू हूं। आप मुझे अलग-अलग गाली दे सकते हो लेकिन आपके प्रति मेरे अंदर थोड़ा सा भी गुस्सा नहीं है।

इन्होंने हिन्दुस्तानी होने का मतलब समझाया

दरअसल, राहुल गांधी अपने भाषण में आरएसएस को घेरने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री और आरएसएस का अभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया। इन्होंने हिन्दुस्तानी होने का मतलब समझाया।

Also Read : यूपी के अफसरों को मिलेगा पूर्व मुख्‍यमंत्रियों का बड़ा बंगला

हिन्दुस्तानी का मतलब, आपको कोई भी कुछ भी कहे, गाली दे, झूठ बोले, लाठी मारे तुम्हारे दिल में उसके लिए प्यार होना चाहिए। ये बात नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे सिखाया। इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद कहता हूं।’

ये हमारे देश का इतिहास है

उन्होंने कहा, ‘मैं आपका अभारी हूं कि आपने मुझे धर्म सिखाया, शिव जी का मतलब समझाया और हिन्दू होने का मतलब समझाया। ये हमारे देश का इतिहास है। आपके अंदर मेरे लिए नफरत है, आपके अंदर मेरे लिए गुस्सा है, आपके लिए मैं पप्पू हूं। आप मुझे अलग अलग गाली दे सकते हो, लेकिन आपके प्रति मेरे अंदर थोड़ा था गुस्सा नहीं है।

भावना को निकालूंगा और आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा

आगे राहुल ने कहा, ‘मैं कांग्रेस हूं और ये सब कांग्रेस हैं। कांग्रेस की इसी भावना ने इस देश को बनाया है। इस बात को आप कभी मत भूलिए। ये भावना आप सबके अंदर है और मैं आप सबके अंदर से इस भावना को निकालूंगा और आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More