राफेल मुद्दे पर राहुल ने पीएम मोदी पर बोला हमला, पूछे ये सवाल…

0

राफेल डील पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे और कहा कि पीएम मोदी चर्चा को बीच में छोड़कर भाग गए। राहुल ने आगे कहा कि अरुण जेटली ने लंबा भाषण दिया, लेकिन पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। राहुल ने यह भी कहा कि जब भी रक्षा मंत्री पीएम मोदी की जगह सफाई देंगी तो उन्हें कांग्रेस के सवालों का जवाब देना चाहिए।

राहुल ने कहा कि दसॉ कंपनी के आंतरिक ईमेल्स से यह पता चला है कि भारतीय सरकार ने ऑर्डर दिया था कि ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी को दिया जाना चाहिए। राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने ही अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिलवाए। इसी बीच राहुल ने यह भी कहा कि अपने भाषण के दौरान अरुण जेटली ने उन्हें गाली दी थी।

पूछे सवाल

राहुल ने पूछा कि कांग्रेस के वक्त में राफेल जहाज की कीमत 526 करोड़ थी तो उसे बीजेपी 1611 करोड़ रुपये में क्यों खरीद रही है। राहुल ने कहा कि बताया जाना चाहिए कि विमान की कीमत किसके कहने पर बढ़ाई गई। राहुल ने आगे पूछा कि वायुसेना को 126 जहाज चाहिए थे फिर एनडीए सरकार ने सिर्फ 36 क्यों ऑर्डर किए। राहुल ने आगे पूछा कि अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल का कॉन्ट्रैक्ट किसने दिलवाया। उन्होंने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद का जिक्र कर कहा कि उन्होंने इसके पीछे पीएम मोदी का नाम लिया था।

Also read : लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने वाले 45 सदस्य निलंबित

राहुल गांधी ने दोबारा यह दावा किया कि राफेल की नई डील पर एयरफोर्स और डिफेंस मिनिस्ट्री के लोगों ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री इसपर बयान दें और बताएं कि आपत्ति थी या नहीं। राहुल ने दावा किया कि एक फाइल में इसका जिक्र है।

Also Read : राम मंदिर विवाद : 10 जनवरी से पहले नई बेंच का होगा गठन, फिर होगी सुनवाई

राम मंदिर पर भी बोले

प्रेस कॉन्फ्रेंस से इतर राहुल गांधी से राम मंदिर पर भी सवाल पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा कि मंदिर कांग्रेस के 2019 के मुद्दों में शामिल नहीं है। राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस हेल्थ, भ्रष्टाचार और नौकरियों की कमी पर बात करेगी। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More