लखनऊ में PM सहित अंबानी, अडानी और मित्तल करेंगे शिरकत

0

पीएम मोदी 29 जुलाई को राजधानी लखनऊ में एक वृहद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मौका होगा लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में। इस कार्यक्रम को राइजिंग यूपी, पावरिंग न्यू इंडिया नाम दिया गया है। दरअसल, फरवरी में सूबे के सीएम योगी ने प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। इन्वेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ के निवेश के एमओयू हुए थे।

उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश किए जाने का वादा किया था। इन पांच महीनों में सरकार की ओर से 55 हजार करोड़ की 64 निवेश परियोजनाओं के जमीनी स्तर से काम शुरू कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Also Read :  आजमगढ़ दौरे पर पीएम, देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस का करेंगे शिलान्यास

इसमें औद्योगिक जगत की जानी मानी हस्तियां अंबानी अडानी से लेकर बिड़ला तक शामिल होंगे। पीएम मोदी लखनऊ में पचपन हजार करोड़ की औद्योगिक निवेश की अधारशिला रखेंगे।

औद्योगिक जगत की ये हस्तियां लेंगी हिस्सा

इस कार्यक्रम में औद्योगिक जगत की नामी हस्तियां मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, राकेश भारती मित्तल समेत दर्जनों उद्योगपति हिस्सा लेंगे।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 64 परियोजनाओं के लगने से उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। इससे यूपी के करीब दो लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

दिग्गज मंत्रियों का भी लगेगा तांता

ये मानी हुई बात है कि अगर पीएम मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तो वहां उनके मंत्री भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। ही। इस लिस्ट में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना सम्बोधित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More