सांसदों-विधायकों को नमो एप पर ‘मोदी मंत्र’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नमो ऐप पर बीजेपी के सांसदों और विधायकों को विकास का मंत्र दिया। इस दौरान देश के कोने-कोने से सांसदों और विधायकों ने पीएम(Narendra Modi) के सामने अपनी बात रखी और उनसे मार्गदर्शन मांगा। अनौपचारिक तरीके से हुए इस संवाद में पीएम ने जनप्रतिनिधियों से उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान पीएम मोदी(Narendra Modi) ने कहा कि अगर सांसद के अपने इलाके के 3 लाख लोग ट्विटर पर उन्हें (MPs) फॉलो करने लगे तो मैं इसी तकनीक के माध्यम से सीधे उनसे बातचीत करने को तैयार हूं। विधायकों के बारे में उन्होंने कहा कि 1-2 लाख स्थानीय लोग ट्विटर पर उन्हें (MLAs) फॉलो करने लगे तो उनसे भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘समय देने में देर हो सकती है पर मुझे स्थानीय लोगों से सीधे बात करने में आनंद आएगा’।

बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं की कमाई पर फोकस

पीएम ने सांसदों और विधायकों से बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं की कमाई पर फोकस करने का मंत्र दिया। गांव के विकास के लिए उन्होंने अन्ना हजारे के गांव से सीख लेने को भी कहा। उन्होंने नेताओं से कम से कम एक गांव में बदलाव लाने के लिए खुद प्रयास करने को कहा। पीएम ने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में इस तरह के कार्यों को बड़ी तल्लीनता से देख रहे हैं।

Also Read : भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल

एक सांसद से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले हार्ट के इलाज में लाख-डेढ़ लाख रुपये लगते थे, जो अब काफी कम हो गए हैं। उन्होंने गांव की शक्ति को जगाने और विकास से उसे जोड़ने की बात कही। उन्होंने साफ-सफाई और टीकाकरण पर सांसदों और विधायकों को विशेष ध्यान देने को कहा।

…मैंने सुना है ब्रह्मपुत्र में पानी बढ़ रहा है?

असम के बोकाजन से विधायक डॉ. नूमल मोमिन जब ऐप पर मुखातिब हुए तो पीएम ने उनसे पूछा, ‘मैंने सुना है ब्रह्मपुत्र नदी में पानी बढ़ रहा है’। उन्होंने बताया कि शनिवार को विदेश से आते ही उन्होंने इसकी जानकारी ली। आयुष्मान भारत की बात करते हुए पीएम ने कहा कि सांसद-विधायक इस बात पर ध्यान दें कि कोई गलत नाम पात्रता सूची में न आने पाए, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को ही इसका लाभ मिले।

सीतापुर के विधायक से बातकर बचपन की यादें ताजा

सीतापुर के विधायक सुरेश राही ने सवाल किया तो मोदी ने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो सीतापुर का नाम बहुत सुना था, वहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन अच्छे से होता है। लोग गुजरात से यूपी के सीतापुर जाते थे। सवाल के जवाब में मोदी ने विधायक राही से कहा कि फंड का लिखित ब्योरा सार्वजनिक करें, जिससे लोगों को पूरी जानकारी मिले और भरोसा बढ़े।

किसानों को बीमा कराने के लिए भी प्रेरित करें

PM ने कहा कि हमें गांव के हर घर में एलईडी बल्ब, किसान को सोलर पंप लगवाने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे उनका पैसा बचे। उन्होंने गांव में सीधे यूरिया खाद पहुंचाने की बात कही, जिससे किसानों का आनेजाने का पैसा बचे। पीएम ने कहा कि किसानों को बीमा कराने के लिए भी प्रेरित करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More