इमरान खान की पार्टी के ‘हिंदू विधायक’ को जान का खतरा, भारत से मांगी मदद

0

पाकिस्तान में हिंदुओं के कथित धर्मांतरण और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस बार खुद पीएम इमरान खान की पार्टी से जुड़े पूर्व विधायक ने जान का खतरा मानते हुए भारत में शरण ली है।

क्या है मामला:

दरअसल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व विधायक बलदेव कुमार को अपने परिवार समेत जान बचाकर भारत में आना पड़ा है। उन्होंने भारत में राजनीतिक शरण की मांग की है।

बता दें कि बलदेव कुमार खैबर पख्तूनख्वां विधानसभा में बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रह चुके हैं। बलदेव के मुताबिक पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। हिंदू और सिख नेताओं की हत्याएं की जा रही हैं, इसलिए वे जल्द ही भारत में शरण के लिए आवदेन करेंगे।

ये भी पढ़ें: सूत्र: पाकिस्तान ने ‘ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अजहर’ को किया रिहा!

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More