बिहार में मुख्यमंत्री आवास तक कोरोना की दस्तक

0

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस बीच, अब कोरोना की दस्तक मुख्यमंत्री आवास तक भी जा पहुंची है। इसे देखते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ी संख्या पर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।

मुख्यमंत्री की भतीजी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री की भतीजी की कोविड- 19 की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सोमवार की शाम में उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

सैनिटाइज किया गया मुख्यमंत्री आवास

इधर, मुख्यमंत्री आवास का सैनिटाइजेशन किया गया है। सूत्रों का कहना है कि परिवार के अन्य सभी सदस्यों के भी कोरोना की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कराई कोरोना जांच

उल्लेखनीय है कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं पहल करते हुए अपनी कोरोना जांच करवाई थी, हालांकि उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था।

इस बीच, बिहार में कोरोना संक्रमण पर राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां ना जांच है ना ही इलाज है।

Bihar CM Nitish Kumar Niece tested COVID 19 positive, Admitted to ...

बिहार में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, “बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है। सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं। ना जांच की, ना इलाज की। पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। सरकार अांकड़े छिपा रही है। अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है।”

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता व लखनऊ के पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ का कोरोना से मौत

यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना से भाजपा नेता का निधन, बीजेपी नेताओं ने जताया शोक

यह भी पढ़ें : कानुपर शूटआउट मामले की कवरेज करने जा रहे थे फोटो जर्नलिस्ट संजय त्रिपाठी, हार्ट अटैक से हुआ निधन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More