Work From Home: रेडियो जॉकी घर से कर रहे हैं शोज

मलिश्का एक हफ्ते से घर में रहकर काम कर रही

0

कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया है, लेकिन इस दौरान एफएम रेडियो के कार्यक्रमों को नहीं रोका जाएगा। इस माध्यम के जरिए लाखों की तादात में लोगों के बीच अपनी बात रखी जा सकती है। आज इस मुश्किल घड़ी में जब लोगों को आश्वासन और उम्मीदों की तलाश है, ऐसे में आरजे या रेडियो जॉकी उनका भरपूर साथ निभा रहे हैं। आज जब पूरे देश में वर्क फ्रॉम होम Work From Home (घर से काम) का सिलसिला चल रहा है, ऐसे में रेडियो जॉकी भी इस वक्त अपने-अपने घरों में हैं और यहीं से वे अपने श्रोताओं का मनोरंजन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश सरकार ने Corona को राज्य आपदा घोषित किया

मलिश्का एक हफ्ते से कर रही Work From Home

‘मुंबई की रानी’ के नाम से मशहूर आरजे मलिश्का पिछले एक हफ्ते से अपने घर में रहकर Work From Home काम कर रही हैं। उन्होंने बताया, “हमने इस बात को महसूस किया कि हम अपने साथ-साथ दूसरों को खतरे में नहीं डाल सकते हैं, क्योंकि हम छोटे-छोटे स्टूडियोज में काम करते हैं, जहां लोग निरंतर अंदर-बाहर आते-जाते रहते हैं। सेलेब्रिटीज आते रहते हैं।”

वह आगे कहती हैं, “लोग कई तरीकों से अपने काम कर रहे हैं-जैसे कि मेरे पास एक लैपटॉप है, जिसमें कि एक खास तरह का सॉफ्टवेयर है, माइक है और हेडफोन्स हैं। इनसे मैं रेडियो स्टेशन के अपने लॉग पर काम कर सकती हूं। हम सामान्यत: इसे तीन तरीके से करते हैं, मैं अपना लिंक भेजती हूं, मेरे प्रोड्यूसर इसे एडिट कर म्यूजिक में डाल देते हैं। ऐसा कई रेडियो स्टेशनों में हो रहा है।”

यह भी पढ़ें : क्या है Corona से निपटने का सिंगापुर मॉडल

Work From Home बिल्कुल भी नहीं भा रहा

आरजे आकृति को घर से काम Work From Home करना बिल्कुल भी नहीं भा रहा है। उन्होंने बताया, “घर से काम करना बेहद मुश्किल हो रहा है। काम दोगुना हो गया है। स्टूडियो का माहौल घर से कहीं अलग होता है।”

आईटी के लोगों ने हमें एक रिमोट एक्सेस दे रखा है

आरजे मकिन ने बताया, “हम लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें हमने एक ऐप इंस्टॉल कर रखा है, जो सभी गानों, लॉग्स और जो कुछ भी हमें स्टेशन से कहना होता है, उन पर अपना नियंत्रण बनाए रखता है। आईटी के लोगों ने हमें एक रिमोट एक्सेस दे रखा है, जिससे हम अपने लैपटॉप से अपने कार्यक्रम को कंट्रोल कर सकते हैं।” कुछ इस कदर देश भर के तमाम आरजे भी अपने घरों में रहकर इस मुश्किल घड़ी में समय-समय पर आपका मनोरंजन कर रहे हैं और निरंतर आपके साथ बने हुए हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More