लखनऊ के La Martiniere Boys में छह कर्मचारी निकले Corona Positive, मची अफरा-तफरी

0

प्रयागराज के बाद अब लखनऊ के जाने-माने ला मार्टिनियर बॉयज स्कूल को भी यहां के छह कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

स्कूल के प्रिंसिपल कार्लाइल मैकफारलैंड ने कहा कि यहां के छह कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो विद्यालय परिसर में ही रह रहे थे, जबकि चार आशियाना इलाके के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए गए कर्मी टीचर्स या स्टूडेंट्स के संपर्क में नहीं आए हैं क्योंकि वे कैंपस के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे।

स्कूल को अब किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित-

school corona outbreak

स्कूल को अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बुधवार शाम को यहां पहुंची एक मेडिकल टीम ने 332 अतिरिक्त नमूने एकत्रित किए हैं, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आएगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने कहा है कि स्कूल में फोकस्ड सैंपलिंग की जाएगी, जिसके तहत टीचर्स, स्टाफ और बच्चों को कोविड टेस्ट से होकर गुजरना होगा।

ज्ञात हो कि बुधवार को प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल से कोरोना के 9 और सेंट जोसेफ स्कूल से चार मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Good News : भारत में 14 मई के बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, लगातार घट रहे कुल सक्रिय मामले

यह भी पढ़ें: कोरोना केस बढ़ने से हड़कंप, अब पुलिस के जवान भी करेंगे ‘Work from Home’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More