किलर मशीन गिरधारी की मौत, माननीयों ने ली चैन की सांस

वाराणसी से देवेंद्र सिंह

0

रसूखदार लोगों के लिए मौत का पैगाम बन चुके एक लाख के इनामी बदमाश कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के पुलिस एंकाउंटर में मारे जाने की खबर ने बहुत से माननीयों की सांसें लौटा दीं। किलर मशीन बन चुके गिरधारी के आपराधिक रिकॉर्ड में छह हत्याएं दर्ज हैं।

इसकी गोली का शिकार कई नामी-गिरामी लोग हुए, कई और इसके निशाने पर थे। सुपारी किलर के तौर पर श्योर शाट बन चुके इस अपराधी के भय से तमाम माननीयों ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपनी पर्सनली सिक्योरिटी बढ़ा ली थी।

कई थे निशाने पर-

रसूखदारों लोगों के हत्यारे के तौर पर अपनी पहचान बना चुके गिरधारी के निशाने पर कई माननीय थे। आजगमढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने तो गिरधारी से अपनी जान का खतरा बताते हुए बकायादा सरकार से सुरक्षा की गुहार लगायी थी। दबंग छवि वाले इस नेता के पास खुद सुरक्षा का भारी-भरकम इंतजाम होता है। इनके घर 18 लाइसेंसी असलहें हैं।

girdhari encounter

वहीं चोलापुर के एक माननीय अपराध के शुरुआती दिनों की अदावत की वजह से गिरधारी से खौफ खाते थे। जब सूत्रों की मानें तो इनकी वजह से गिरधारी ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। जब कद बड़ा होने लगा तो माननीय तो अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा। उन्होंने अपनी सुरक्षा को और कड़ा कर लिया था।

और निकल पड़ा अपराध की दुनिया में-

बनारस के चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के रहने वाले टग्गर विश्वकर्मा के चार बेटों और एक बेटी में कन्हैया उर्फ गिरधारी तीसरे नम्बर पर था। सामान्य खेती-बड़ी वाले परिवार में अभावों के बीच इसकी परवरिश भी हो रही थी। चोलापुर इंटर कालेज से इंटर की पढ़ाई कर रहा था। स्कूल तक आने-जाने के लिए प्राइवेट बसों का सहारा था। उसमें किराए को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। गिरधारी के पास किराया देने के लिए रुपये नहीं होते थे।

वर्ष 1997 में स्कूल जाते वक्त एक रसूखदार की बस में गिरधारी सवार हुआ। कंडक्टर ने किराया मांगा तो मनबढ़ गिरधारी ने उसकी जमकर पिटायी कर दी। यह बात रसूखदार को नागवांर गुजरी। उसके गुर्गे गिरधारी को घर से मारते हुए बाजार तक ले आए। उसे अपनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई और पढ़ाई छोड़कर आजमगढ़ भाग गया। वहां उसे कुछ दबंग लोगों की शह मिली और उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।

कई रसूखदार की ली जान-

girdhari encounter

गिरधारी इतना दुःसाहसिक था कि किसी पर भी गोली चलाने में हिचक नहीं थी। जल्द से जल्द अपने नाम का डंका अपराध जगत में बजाने के लिए इसने रसूखदार लोगों पर निशाना साधना शुरू कर दिया। सबसे ज्यादा चर्चा में इसका नाम आया आजमगढ़ के पूर्व विधायक व बसपा नेता सर्वेश कुमार सिंह उर्फ सीपू की हत्या में। दबंग छवि वाले सीपू 2007 में सिगड़ी विधान सभा क्षेत्र से सपा से विधायक बने। इसके बाद उन्होंने बसपा ज्वाइन कर लिया था।

19 जुलाई 2013 को बदमाशों ने जीयनपुर कस्बे में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में गिरधारी समेत चार बदमाशों का नाम सामने आया था। 30 सितम्बर 2020 में बनारस सदर तहसील में हुई हिस्ट्रीशीटर नितेश सिंह बबलू हत्या भी इसने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था। बीते 6 जनवरी को लखनऊ के विभूति खंड में मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के निवासी ज्येष्ठ प्रमुख व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की हत्या में गिरधारी शामिल रहा।

सुरक्षा भी नहीं आती थी काम-

गिरधारी इतना खतरनाक शूटर बन चुका था कि उसके आगे सुरक्षा के सारे उपाय नाकाफी साबित होते थे। आजगमढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू पूरे सुरक्षा इंतजामों के साथ चलते थे। गिरधारी ने साथियों के साथ इनकी रेकी की और जीयनपुर में मौका पाकर सीपू समेत एक अन्य व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया। ठीक इसी तरह रसूखदार लोगों से ताल्लुक रखने वाले ट्रांसपोर्टर सारनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर नितेश सिंह बबलू को सदर तहसील में सरेआम गोलियों से भून डाला।

girdhari encounter

अपनी सुरक्षा के लिए हर वक्त पिस्टल रखने वाला बबलू बुलेट प्रूफ एसयूवी से चलता था। बदमाशों की गोलीबारी के बीच उसने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के निवासी ज्येष्ठ प्रमुख व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह भी रसूखदार थे। अपनी सुरक्षा का हर वक्त ध्यान रखते थे लेकिन उनकी हत्या प्रदेश की राजधानी में गिरधारी ने जिस तरह से की उसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया था।

यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ‘फेक’ !

यह भी पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड: कर रहा था विकास दुबे जैसी चालाकी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शूटर गिरधारी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More