इस क्रिकेटर ने कमाए झटके में 2.6 करोड़ रुपए, करेगा मा-बाप का सपना पूरा

0

किसी भी इंसान की मेहनत कब रंग ले आए इसकी कल्पना करना मुश्किल है। किसी ने नहीं देखा है कि आज तक जिस आदमी के पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं हैं कल वो करोड़पति बन जाए।  कुछ ऐसा ही क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के साथ भी हुआ है। सिराज क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते थे।

इसलिए दिनरात कड़ी मेहनत करते थे। आखिर उनकी मेहनत रंग लाई और मोहम्मद सिराज आईपीएल 2017 के खिलाड़ियों के नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को 2.6 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया। देखते ही देखते एक ऑटो ड्राइवर का बेटा करोड़पति बन गया और देश दुनिया में नाम भी फैल गया।

सिराज का कहना है कि उनकी पहली कमाई 500 रुपए थी जो मैच के दौरान 25 ओवर में 20 रन देकर 9 विकेट झटके ते, जिससे खुश होकर उनके मामा ने उन्हें दिए थे। लेकिन आज जब बोली 2.6 करोड़ रुपए तक पहुंच गयी तो मैं अचंभित रह गया।सिराज ने बताया कि मेरे घर कि आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। मेरे पिता ऑटो चलते थे। इसके बावजूद मेरे पिता ने मेरे मुझपर और मेरे भाई पर कभी इसका असर नही पड़ने दिया।

Also READ :  IPL : रैना ने इनकों दे दिया जीत का श्रेय…

गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है। वह मेरे लिये सबसे अच्छी स्पाइक लाते। इसीलिए मैं भी उनके लिए अच्छे से अच्छा घर खरीदना चाहता हूं। बेन स्टोक्स भले ही सोमवार (20 फरवरी) की आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिके हों लेकिन भारत के कुछ उदीयमान खिलाड़ियों ने भी मोटी रकम हासिल की जबकि इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और इरफान पठान जैसे कई मंझे हुए क्रिकेटरों को कोई खरीदार नहीं मिला।

आखिर फ्रेंचाइजी मालिकों ने किस तरह से खिलाड़ियों का चयन किया। अगर इस पर गौर करें तो आजमाये गये खिलाड़ियों को लेकर उनकी धारणा ने दोनों तरह से काम किया और इसमें किसी खिलाड़ी को फायदा मिला तो कुछ को नुकसान हुआ।

चेतेश्वर पुजारा ने अपना आधार मूल्य केवल 50 लाख रुपए रखा था। लेकिन उन पर ‘टेस्ट विशेषज्ञ’ का ठप्पा लगा हुआ है। जो उनके खिलाफ गया। इशांत शर्मा ने भी अपनी मूल कीमत दो करोड़ रुपए रखी और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More