IND vs BAN : भारत ने लगातार सातवीं बार एशिया कप पर किया कब्जा

0

एशिया कप में शुक्रवार को भारत(India) और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला ठीक उसी रोमांच तक पहुंचा जिसकी उम्मीद क्रिकेट प्रेमियों को होती है। मैच के अंतिम गेंद तक खिंचे इस मुकाबले में आखिरकार भारत ने बाजी तो मारी लेकिन तुलनात्मक रूप से कमजोर समझी जाने वाली बांग्लादेश की टीम ने भी गजब का खेल दिखाया।

भारत ने शुक्रवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार एशिया कप जीता।

कुलदीप और केदार की स्पिन जोड़ी ने लिटन दास के शतक के बावजूद बांग्लादेश को 222 रन पर समेट दिया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा और निरंतर अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। आइए आपको एशिया कप के फाइनल मुकाबले के उस अंतिम ओवर के रोमांच से रूबरू कराते हैं जब दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की सांसें हर गेंद पर टंग जा रही थीं…

लेकिन अगली गेंद पर रन नहीं बन सका

223 रनों के जवाब में भारत को आखिरी दो ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन 49वें ओवर में 3 ही रन बने, जिसके बाद आखिरी छह गेंद में छह रन की जरूरत थी। महमूदुल्लाह के इस ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने एक और दूसरी पर केदार जाधव ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर कुलदीप ने दो रन लिए, लेकिन अगली गेंद पर रन नहीं बन सका।

37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन का योगदान दिया

इसके बाद 5वीं और छठी गेंद पर एक एक रन लेकर कुलदीप और केदार ने भारत को जबरदस्त जुझारूपन का प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेशी टीम पर जीत दिलाई। दुबई के दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 55 गेंद में 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 48 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन का योगदान दिया।

दास ने 117 गेंद में 121 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दी

चोट लगने के कारण कुछ देर मैदान छोड़कर जाने वाले केदार ने नाबाद 23 रन बनाए। ससे पहले खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही बांग्लादेशी टीम ने अच्छा आगाज किया। दास ने 117 गेंद में 121 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बाद के बल्लेबाज लय कायम नहीं रख सके।

दास और मेहदी हसन मिराज (32) ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। ऐसा लगने लगा था कि बांग्लादेश बड़ा स्कोर बनाएगा, लेकिन इसके बाद 10 विकेट 102 रन के भीतर गिर गए और पूरी पारी 48.3 ओवर में सिमट गई। चाइनामैन कुलदीप ने 45 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि केदार ने 9 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More