भारत पर 91 रन की लीड, लंच तक श्रीलंका ने बनाए 263 रन

0

भारत(India) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने पहली इनिंग में 8 विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। रंगना हेराथ (43) और सुरंगा लकमल (10) क्रीज पर हैं। इससे पहले तीसरे दिन स्टम्प्स तक मेहमान टीम ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से खेल को जल्दी खत्म कर दिया गया था। भारत की पूरी टीम पहली इनिंग में 172 रन पर ऑलआउट हुई थी।

Also Read:  भारतीय लड़की की फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने में फंसा ‘पाकिस्तान’

10 बॉल में ही दे दिए 3 विकेट
मैच के चौथे दिन मेहमान टीम ने 4 विकेट पर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया और 52.4 ओवर में स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया, लेकिन अगली कुछ देर में 10 बॉल के दौरान तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। चौथे दिन 52.5 ओवर में मो. शमी ने निरोशन डिकवेला (35) को आउट करते हुए श्रीलंका को पांचवां झटका दिया। उनका कैच विराट ने लिया। इसके बाद नए बैट्समैन के रूप में आए दासुन शनाका (0) को 53.3 ओवर में भुवनेश्वर कुमार करते हुए छठा विकेट गिराया।सातवें विकेट के रूप में दिनेश चांडीमल 54.2 ओवर में आउट हुए। शमी की बॉल पर विकेट के पीछे साहा ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 201 रन था। इसके बाद रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा ने आठवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। शमी ने 68.6 ओवर में परेरा (5) को आउट करके इस जोड़ी को तोड़ दिया।

Also Read: जेलों में पाक समेत कितने देशों के कैदी, सरकार जवाब दे:सुप्रीम कोर्ट

तीसरे दिन एक के बाद एक श्रीलंकाई बैट्समैन ने दिया विकेट
पहली इनिंग में श्रीलंका को पहला झटका 4.5 ओवर में 29 के स्कोर पर लगा, जब भुवनेश्वर कुमार ने करुणारत्ने (8) को आउट  कर दिया। दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया, जब 6.4 ओवर में सदीरा समरविक्रमा (23) को भुवनेश्वर की बॉल पर साहा ने कैच कर लिया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई। 36.2 ओवर में 133 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा। जब उमेश यादव की बॉल पर थिरिमाने (51) को स्लिप में विराट ने कैच कर लिया। थोड़ी देर बाद ही 38.5 ओवर में उमेश ने चौथा झटका भी दे दिया। जब उनकी बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज (52) को लोकेश राहुल ने कैच करके वापस भेज दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 138 रन था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश चांडीमल (13) और निरोशन डिकवेला (14) क्रीज पर थे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए।

साभार: (दैनिक भास्कर )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More