राज्यसभा चुनाव: मतदान शुरू, विपक्ष की मुश्किलें बढ़ीं, क्रॉस वोटिंग तय

0

राज्यसभा में यूपी की 10 सीटों समेत 6 राज्यों की कुल 25 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। यूपी में चुनाव काफी दिलचस्प और दांवपेच वाला साबित होने जा रहा है। एक तरफ बीजेपी ने अपना नौवां उम्मीदवार जिताने के लिए बड़ा दांव चलते हुए विपक्षी खेमे में सेंध लगा दी है।

बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी कैंप में दिखे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एसपी मुखिया अखिलेश यादव की पूरी कोशिश है कि गठबंधन की राजनीति को चमकाने के लिए बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को राज्यसभा पहुंचाया जाए। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश की रणनीति यह है कि अगर सेंधमारी हुई तो जया बच्चन के बदले में आंबेडकर को जिताया जाए।

also read :  राज्यसभा चुनाव LIVE: BSP को झटका, योगी की बैठक में पहुंचे MLA अनिल सिंह

अखिलेश ऐसा कर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का साथ देना चाहेंगे।सूत्रों के मुताबिक एसपी का मानना है कि जया अगर राज्यसभा नहीं पहुंचीं तो भी पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन भविष्य में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए गठबंधन की संभावनाओं को बरकरार रखना होगा। उधर, जेल में बंद एसपी के हरिओम यादव और बसपा के मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मतदान की अनुमति न मिलने से विपक्ष की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। फिलहाल जो हालात हैं उसमें क्रॉस वोटिंग तय है।

राज्यसभा चुनाव: सियासी गोटियां सेट, अब फैसले की बारी

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विधानभवन के तिलक हॉल में मतदान होगा। शाम 5 बजे से मतगणना होगी। बीजेपी के 8 और विपक्ष के 1 उम्मीदवार का जीतना तय है। 10वीं सीट के नतीजें पूरी तरह से क्रॉस वोटिंग पर निर्भर करेंगे, जिसकी जमीन गुरुवार देर रात तैयार हो गई। पुरवा से बीएसपी के विधायक अनिल सिंह शाम को सीएम आवास पर हुई बीजेपी विधायकों की बैठक में मौजूद रहे।

10वीं सीट के लिए बन सकते हैं ये समीकरण

1. यही गणित रहा तो

हरिओम यादव को वोटिंग की अनुमति न मिलने व नितिन अग्रवाल के पाला बदलने के बाद एसपी के पास 45 विधायक बचे हैं। मुख्तार अंसारी के जेल में होने व अनिल सिंह के बीजेपी के पाले में जाने से बीएसपी विधायकों की संख्या 17 रह गई है। विपक्ष ने कांग्रेस के 7, 2 निर्दलीय और आरएलडी के एक विधायक के समर्थन का दावा किया है। इस हिसाब से विपक्ष के दो उम्मीदवारों के लिए कुल 72 वोट हैं।

जीतने के लिए 36.55 (37) वोट चाहिए। ऐसे में एक प्रत्याशी के पास 35 वोट ही बचेंगे। वहीं, बीजेपी के पास गठबंधन सहित 28 अतिरिक्त वोट हैं। दो वोट बागियों के, एक निर्दलीय और निषाद पार्टी का एक वोट मिलाकर संख्या 32 पहुंचती है। ऐसे में कोटा पूरा करने के लिए दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती होगी, जिसमें बीजेपी के भारी पड़ने के आसार हैं।

2. क्रॉस वोटिंग हुई तो

सूत्रों की मानें तो बीएसपी व कांग्रेस के कुछ और विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। एसपी के यहां डिनर करने वाले दो निर्दलीय विधायकों पर भी संशय है। अगर इन्होंने पाला बदला तो बीजेपी की सीधी जीत तय है। वहीं, अगर विपक्ष अपने वोट बचाने के साथ बीजेपी में सेंध लगा पाया तो उसका काम बन सकता है। बीजेपी के डिनर में गुरुवार को अपना दल के विधायक नहीं पहुंचे थे। हालांकि, पार्टी के विधानमंडल दल के नेता नील रतन पटेल का दावा है कि उनकी पहले से मीटिंग तय थी।

3. अखिलेश साधेंगे भविष्य!

सूत्रों का कहना है कि विपक्ष में सेंधमारी की स्थिति में एसपी मुखिया अखिलेश यादव की नजर भविष्य की सियासत पर है इसीलिए पार्टी के पुराने विधायकों के वोट बीएसपी के उम्मीदवार के लिए आवंटित किए गए हैं। वह चाहते हैं कि कोई सेंधमारी हो तो एसपी की जया बच्चन की कीमत पर बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर की सीट न गड़बड़ हो। आंबेडकर को जिताकर अखिलेश गठबंधन को मजबूत कर सकेंगे, वहीं दलित वोटरों में भी संदेश देना आसान होगा।

25 सीटों पर हो रहा है मतदान

58 राज्यसभा सीटों में से 10 राज्यों के 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 6 राज्यों की बाकी बची 25 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More