IPS इलेवन ने IAS इलेवन को 9 विकेट से हराया

0

आईएएस वीक 2017 की शुरुआत गुरुवार को राजधानी लखनऊ के विधानसभा स्थित तिलक हॉल में हो गई। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों का आना शुरू हो गया। पहले दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आईएएस वीक में पहुंचे। यहां सीएम का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों को संबोधित किया था।

also read : नीतीश से नाराज जीतनराम ने कहा शराबबंदी फ्लॉप

आईएएस वीक के दौरान शाम को सर्विस डिनर का आयोजन किया गया। वहीँ आज आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन के बीच इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। आईएएस एसोसिएशन की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

आईपीएस इलेवन ने 9 विकेट से जीता मैच

आईपीएस इलेवन ने 15वें ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. संजीव सुमन ने शानदार 68 रन बनाये और आईएएस इलेवन को कोई मौका नहीं दिया. मैच देखने प्रमुख सचिव राजीव कुमार भी पहुंचे थे। जबकि डीजीपी सुलखान सिंह भी मैच देखने अपनी पत्नी संग पहुंचे थे।

also read :  …जब कांग्रेसियों ने ही दबा दी सोनिया की आवाज

IAS इलेवन ने बनाये 143 रन

20 ओवर की समाप्ति पर आईएएस इलेवन ने 143 रन बनाये। आईएएस इलेवन के 8 खिलाड़ी आउट हुए। सभी की नजरें अब आईपीएस इलेवन पर टिकी हुई हैं।

आईएएस एसोसिएशन का स्कोर

119-4 रन विजय करण आनंद रन आउट गए। जबकि राजकमल भी रन आउट हुए। 130 रन तो टीम ने बना लिए हैं लेकिन 7 विकेटगिर चुके हैं और 17 ओवर का खेल भी ख़त्म हो चुका है। आईएएस एसोसिएशन ने 14 ओवर में 117 रन बना लिए हैं जबकि 3 विकेट गिरे हैं। नवनीत सहगल बैटिंग के लिए क्रीज़ पर उतरे हैं। IAS गौरांग ने जड़ा पचासा जड़ा और 13वें ओवर में आउट हो गए। नवनीत सहगल पहली गेंद पर ही आउट हो गए. श्लोक ने नवनीत सहगल का विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More