हैदराबाद में ‘जस्टिस ऑन द स्पॉट’ : जानें कौन हैं ‘एनकाउंटर मैन’ कमिश्‍नर सज्‍जनार

0

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

यह एनकाउंटर एनएच-44 पर हुआ है।

पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे।

इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर आज तड़के 3 बजे हुआ है।

देश भर में जश्न का माहौल-

हैदराबाद पुलिस के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है।

देश का हर तबका खुशियां मना रहा है।

ऐसे में यह बात ये भी है कि हैदराबाद पुलिस की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो एनकाउंटर मैन के नाम से मशहूर हैं।

वो शख्स हैं साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार।

कौन है वी सी सज्जनार-

वी सी सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

उन्होंने ही कुख्यात नक्सली नइमुद्दीन को भी मारा था।

उस समय सज्जनार स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच के आईजी थे।

2008 में वह सबसे ज्यादा चर्चा में उस समय आए जब वारंगल के छात्रा पर एसिड अटैक के 3 आरोपियों को भी एनकाउंटर में उड़ा दिया था।

उस समय सज्जनार वारंगल के एसपी थे।

आरोपियों को तुरंत सजा देने की मांग-

गौरतलब है कि दिशा के दरिदंगी की घटना को लेकर पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है।

लेडी डॉक्टर दिशा के दरिंदों को तुरंत सजा देने की मांग हो रही थी।

देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में हैवानियत, रेप पीड़िता को जिंदा जलाया

यह भी पढ़ें: लखनऊ : सूरज हत्याकांड में आया नया मोड़, मृतक के कमरे से मिला प्रेम-पत्र

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More