सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालों को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल। Horoscope 03 December 2020
ग्रहस्थिति अनुकूल, पूंजी का प्रतिफल प्राप्त, प्रियजनों मित्रों से सहयोग, कुछेक समस्याएँ सुलझने की ओर, स्वयं का निर्णय लाभप्रद, दूर या समीप की यात्रा।
दिन शुभ, व्यावसायिक उन्नति का मार्गप्रशस्त, नवसम्पर्क का सयोग योजना साकार होने की ओर, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त, हर्ष भी।
कठिनाइयों से अशांति, भाग्योन्नति में बाधा, पारस्परिक संबंधों में तनाव, आर्थिक पक्ष में हानि, पारिवारिक दायित्व को निभाने हेतु मुश्किलें, वाहन से भय, धन हानि।
शुभ भावनाओं से आत्मिक शांति, जनकल्याण की भावना जागत, राजनीतिक गतिविधियों की ओर रूझान, उपहार या सम्मान का लाभ, यात्रा में सफलता।
बने-बनाए कार्यों में अड़चने, पारस्परिक संबंधों में कटुता, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, गुप्त चिंताओं से स्वास्थ्य प्रभावी, आत्मबल में कमी।
अभीष्ट सिद्धि हेतु किये जा रहे प्रयास सार्थक, व्यापार में धन निवेश, मित्रों-स्वजनों से विचार-विमर्श, अधूरी योजना पूर्ण, किसी के माध्यम से महत्वपूर्ण सफलता।