भारत के इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

0

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

33 साल के त्यागी ने 2009 से 2010 तक चार वनडे और एक टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और हैदराबाद का प्रतिनिधित्व भी किया है। उनके नाम 41 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 109 विकेट हैं। उन्होंने 2017 में अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

इस क्रिकेटर को कहा शुक्रिया-

सुदीप त्यागी ने कहा, “एलपीएल पाइपलाइन में है लेकिन अभी तक कुछ भी पक्का नहीं है।”

गेंदबाज सुदीप ने कहा, “मैं भाग्याशाली हूं कि उच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सका, भारत का प्रतिनिधत्व कर सका, मुझे इस पर गर्व है। मेरे सफर में कई लोगों ने मेरी मदद की है। मैं अपने पहले रणजी कप्तान मोहम्मद कैफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया। मैं सुरेश रैना का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वह भी मेरी तरह गाजियाबाद से आते हैं मैंने उन्हें देखते हुए क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैं महेंद्र सिंह धोनी का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके मार्गदर्शन में मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली थी।”

चोटों से प्रभावित हुआ करियर-

सुदीप त्यागी को लगता है कि चोटों ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया।

उन्होंने कहा, “मुझे लगातार चोटें लगीं और मैं ढाई से तीन साल के लिए बाहर रहा। पहले मुझे कंधे में चोट लगी। इसके बाद टखने और पीठ में। मेरा करियर अच्छा जा रहा था लेकिन मुझे चोटें लग गईं। चोटें खेल का हिस्सा होती हैं इसलिए हम उन्हें दोष नहीं दे सकते, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मुझे चोटें नहीं लगती तों मैं ज्यादा खेल सकता था। भारत में प्रतिस्पर्धा काफी मजबूत है और इसलिए चोटें आपको पीछे धकले देती हैं। मुझे चोटें लगीं और इसलिए मैं पीछे हो गया।”

दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, “मुझे पछतावा नहीं होता है, लेकिन कई बार मुझे लगता है कि मैं ज्यादा खेल सकता था।”

अगर वह एलपीएल खेलते हैं तो लीग से जुड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे। उनसे पहले इरफान पठान, मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी एलपीएल से करार कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अब कभी IPL नहीं खेलेगा चेन्नई सुपरकिंग्स का यह दिग्गज, ड्रेसिंग रूम में किया संन्यास का ऐलान !

यह भी पढ़ें: फंदे से लटकते पाए गए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश कुमार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More