फिर बोले फारूक अब्दुल्ला… चूड़ियां नहीं पहनीं

0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके वापस लेने के बयान पर नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने क्या चूड़ियां पहन रखी हैं?
आप चाहते हो कि हम उनके हाथों मारे जाएं?
उन्होंने शनिवार को एक जनसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तान बनाया और अभी भारत के कितने और टुकड़े करेंगे? फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हां, मैंने यह कहा था कि PoK उनका (पाकिस्तान) है। क्या उन्होंने (पाकिस्तान) चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम हैं। क्या आप चाहते हो कि हम उनके हाथों मारे जाएं? आप महलों में बैठे हैं।
also read: मॉडल ने पति पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, FIR दर्ज
सीमा पर रहने वाले गरीब आदमी के बारे में सोचिए जो रोज बमबारी के शिकार होते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में बीजेपी के नेता मुसलमानों को धमका देते हैं। उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का नहीं है। किसी को आप जोर-जबरदस्ती वोट देने के लिए नहीं कह सकते हैं। इसी जोर-जबरदस्ती के बल पर आपने एक पाकिस्तान तो बना लिया, अभी और कितने टुकड़े करोगे।
also read : फिल्म बनाने जा रहे हैं रवीश कुमार, ये होंगे खलनायक…
कहां-कहां करोगे?’ बता दें, पिछले कुछ दिनों में ऐसा तीसरी बार है, जब फारूक अब्दुल्ला PoK को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुके हैं।
आज कहते हैं कि PoK हमारा हिस्सा है…
कुछ दिन पहले ही फारूक अब्दुल्ला ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उड़ी सेक्टर में कहा था, ‘आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि PoK हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल बीत गए हैं। वह पाकिस्तान है और यह हिंदुस्तान है। 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके हैं। आज कहते हैं कि PoK हमारा हिस्सा है।’
(साभार- एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More