घर में ही बनाएं होटल जैसी ‘चिकन बिरयानी’

0

अगर आप को चिकन बिरयानी बहुत पंद है। घर बैठे एकदम होटल रेस्रां जैसी बिरयानी बनाना चाहते हैं। तो आज हम आपको घर में ही होटल जैसी चिकन बिरयानी बनाने का बेहद आसान तरीका बताते है। इस आसान तरीके से चिकन बिरयानी घर में पका कर अपने परिवार को चंद मिनटों में परिवार को खुश कर सकते हैं।

chicken biryani

यहां हम आपको चार लोगों के लिए चिकन बिरयानी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको चाहिए होगा। इसको बनाने में आपको करीब  आधा से एक घंटा लगेगा।

500 ग्राम बासमती चावल
750 ग्राम चिकन
4-5 हरी इलायची
1 बड़ी इलायची
150 ग्राम दही
1/2 कप दही
3 प्याज

easy way to make a hotel like a chicken biryani in the house. easy way to make a hotel like a chicken biryani in the house.
4 टमाटर
2 हरी मिर्च, काट लें
2 बड़े चम्मच लहसुन का पेस्ट
2 बड़े चम्मच अदरक का पेस्ट
3 बड़ा चम्मच बिरयानी मसाला
1 बड़ा चम्मच केवड़ा जल
1 चुटकी खाने का लाल रंग, आधा कप पानी में घोल लें
1 बड़ा हरी धनियापत्ती
1 बड़ा चम्मच पुदीना पत्ती
स्वादानुसार नमक
एक पैन
चावल पकाने के लिए बर्तन
मोटे और गहरे तल का बर्तन/पैन

easy way to make a hotel like a chicken biryani in the house.

सबसे पहले चावल को दो बार पानी से धो लें।  फिर भिगोकर 10 मिनट तक रख दें।
– जब तक चावल भीग रहे हैं, चिकन धोकर साफ कर लें। पानी निथारकर चिकन को अलग बर्तन में रख लें।
– इसके बाद प्याज और टमाटर को अलग-अलग काट लें।
– धनियापत्ती और पुदीना पत्ती को भी बारीक काट लें।
– अब एक पैन में घी डालकर मीडियम आंच में गरम होने के लिए रखें।
– जब घी गरम हो जाए इसमें प्याज, हरी इलायची, बड़ी इलायची डालकर सुनहरा होने तक भूनें। फिर इसमें चिकन पीसेस डालकर चलाते हुए अच्छी तरह भून लें।

(जानिए हैदराबादी बिरयानी बनाने की रेसिपी )

– जब चिकन अच्छी तरह भुन जाए तो इसमें कटे हुए टमाटर, अदरक, लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, दही, बिरयानी मसाला और थोड़ा-सा नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
– आंच धीमी करके चिकन को 10-12 मिनट तक और पकाएं। जब चिकन पीस नरम पड़ जाएं तो आंच बंद कर दें।

easy way to make a hotel like a chicken biryani in the house.

– इसके बाद चावल पकाने वाले बर्तन में 2-3 लीटर पानी के साथ चावल और थोड़ा-सा नमक डालकर उबालने के लिए तेज आंच में रखें।
– जब चावल में उबाल आ जाए और यह आधा पक जाए तो आंच बंद कर दें।
– चावल छानकर एक बड़ी प्लेट पर फैलाकर रख लें।
– अब एक बड़े पैन या गहरे तल वाले बर्तन को धीमी आंच में रखें।
– इसके बाद इसमें एक परत चावल रखें, इसके ऊपर आधा चिकन फैलाएं। याद रखें हमें चावल और चिकन की दो परत बनानी है।

– इसके बाद इसमें आधा रंग वाला पानी डाल दें।
– चिकन के ऊपर फिर से आधे बचे चावल की परत बिछाएं और ऊपर से चिकन की परत बिछा दें। फिर रंग वाला पानी डालें।
– चावल और चिकन की परत बनाने के बाद धनिया, पुदीना पत्ता और केवड़ा छिड़क दें।
– बर्तन को ढककर 10-15 मिनट तक धीमी आंच में पकाएं. इसके बाद आंच बंद कर दें।
– गरमागर्म बिरयानी प्लेट में निकालें और रायता के साथ मजे से खाएं और अपनों को खिलाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More