दिल्ली हिंसा : राष्ट्रपति से मिले कांग्रेसी, गृह मंत्री को हटाने की मांग

सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली में हिंसा होती रही मगर केंद्र सरकार और दिल्ली की नई सरकार मूकदर्शक बनी रही

0

दिल्ली हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।

ज्ञापन सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली में हिंसा होती रही मगर केंद्र सरकार और दिल्ली की नई सरकार मूकदर्शक बनी रही। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत पद से हटाये जाने की मांग की।

अमित शाह को पद से हटाने की मांग-

दिल्ली में जो हुआ वह देश के लिए शर्म की बात है। हमने राष्ट्रपति जी से ‘राजधर्म’ की रक्षा करने की अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने की अपील की है

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा,  ‘दिल्ली में जो हुआ वह देश के लिए शर्म की बात है। हमने राष्ट्रपति जी से ‘राजधर्म’ की रक्षा करने की अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने की अपील की है।’

फॉरवर्ड किए गए थे भड़काऊ मैसेज-

बात दें कि दिल्ली हिंसा को लेकर हुई जांच में पाया गया कि दोनों समुदायों ने कुछ वाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे। इसमें वीडियो डालकर लोगों को भड़काऊ मैसेज फॉरवर्ड किए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक 50 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। छानबीन में पता चला है कि उत्तर प्रदेश सीमा यानी यूपी बॉर्डर से भी देसी कट्टों का इंतजाम किया गया था और हिंसा में इनका जमकर इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा से यूपी में अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चौकसी

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : पुलिस का दावा- हालात काबू में

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More