योगी कैबिनेट बैठक: ‘सुकन्या मंगल’ के तहत बच्चियों को मिलेगा 15 हजार

0

उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक कर 34 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है, जिसमें गरीब परिवारों की बच्चियों की पढ़ाई के लिए बढ़ी योजना लागू करने समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय और मेरठ-दिल्ली-गाजियाबाद के बीच रेपिड मेट्रो ट्रैन का प्रस्ताव आदि शामिल हैं।

गरीब परिवारों की बच्चियों को 15 हजार का पैकेज:

मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश के मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने पास हुए 34 प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब परिवारों की बच्चियों की पढ़ाई के लिए बड़ी योजना लागू करने का फैसला किया है। सुकन्या मंगल के नाम से शुरू की जाने वाली इस योजना में बच्चियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ तीन लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार की बच्चियों को मिल सकेगा। बता दें कि इसे छह चरणों में दिया जाएगा। यह रकम लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे डाले जाएगी।

तीन बंद पड़ी सहकारी मिलों का होगा विस्तारः

इसके अलावा योगी सरकार राज्य की तीन बंद पड़ी सहकारी चीनी मिलों का विस्तार करेगी और इसमें नये प्लांट लगाएगी। यह मिले हैं गोरखपुर की धुरियापार, पीलीभीत की मझोला और बलिया की रसड़ा। मझौला और बलिया की रसड़ा चीनी मीलों को इण्टीग्रेटेड शुगर कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। जिसमें 30 साल की लीज पर कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा और चार सौ करोड़ का निवेश होगा।

ये भी पढ़ें: ‘सम्राट मैदान’ में ही पीएम मोदी की रैली क्यों? जाने सियासी मायने…

वहीं गोरखपुर की बंद पड़ी धुरियापार किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. हरपुर-गजपुर की 50 एकड़ जमीन सैकेण्ड जनरेशन एथानाल प्लाण्ट या फिर फ्यूल प्लाण्ट लगाने के लिए इण्डियन आयल कारपोरेशन को लीज पर दी जाएगी। इस प्लाण्ट की स्थापना पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 एलिवेटड रेपिड मेट्रो चलाने का प्रस्ताव पासः

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में फंक्शनल फॉर्म ऑफ़ ट्रांसपोर्ट के लिए एलिवेटड रेपिड मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव पास हुआ है। यह 82.5 किलोमीटर की होगी, जो मेरठ गाजियाबाद और दिल्ली को कवर करेगी। वहीं परिवहन को बढ़ावा देते हुए प्रयागराज, आगरा, मथुरा और वाराणसी आदि बड़े शहरों में 580 इलेक्ट्रिक बसें जलाई जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More