PHOTOS: लखनऊ में अनुष्का-वरुण ने नवाबी अंदाज में की पूजा-अर्चना

0

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई-धागा’ के प्रमोशन के लिए सोमवार को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने इंडस्ट्रीयल एरिया में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।

देसी लुक में दिखाई दिए अनुष्का और वरुण 

दरअसल, अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मा की सफलता के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने वहां पहुंचे थे। इस मौके पर अनुष्का सफेद रंग के चिकन के सूट में काफी खूबसूरत नजर आईं और साथ ही वरुण धवन भी बिल्कुल देसी लुक में दिखाई दिए।

गौरतलब है कि दोनों कलाकारों की फिल्म ‘सुई धागा’ ने रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। वहीं यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म ‘सुई धागा’ के बारे में बात करें तो यह फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा चंदेरी के रहने वाले आम इंसान का किरदार निभा रहे हैं। जिसमें वरुण टेलर मौजी और अनुष्का ममता का किरदार निभा रही हैं।

वहीं इस फिल्मक का ट्रेलर उम्मीद के मुताबिक जबरदस्त हिट साबित हुआ है। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों रिलीज हो रही है।

यंग इंडिया की बदली है सोच

अभिनेत्री अनुष्का ने कहा कि यंग इंडिया की सोच अब बदल रही है। लोग फिल्म के हीरो और हीरोइन के कपड़ों की सोच को फॉलो नहीं करते हैं… काबलियत और हुनर ही यंग इंडिया की नई पहचान बन रही है। उन्होंने महिलाओं पर भी बात करते हुए कहा कि आज भी महिलाओं के प्रति सोच बदलने की जरूरत है। सिर्फ ये नहीं होना चाहिए कि लड़की है तो खाना बनायेगी और लड़का है तो काम करेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों की सोच में बदली है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ बदलना बाकी है, खास कर हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझनी और निभानी पड़ेगी।

स्किल इंडिया को करेगी प्रेरित

इस दौरान अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने कहा कि सुई-धागा फिल्म भारत सरकार की योजना ‘स्किल इंडिया’ के प्रति युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि ‘हमारा प्रयास रहेगा कि देश के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले कारीगरों के लिए फिल्म के कुछ स्पेशल शो आयोजित किये जाये। जिससे की वो इस फिल्म को देख सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More