राहुल गांधी के रेप इन इंडिया पर बीजेपी सांसदों का लोकसभा में हल्ला बोल

0

भाजपा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

शीत सत्र के आखिरी दिन आज बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
राहुल के रेप इन इंडिया बयान पर आपत्ति जताते हुए स्मृति इरानी ने माफी मांगने की मांग की।

राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या इस सदन में ऐसे लोग भी चुन कर आ सकते हैं, जो ऐसे भी शब्दों का प्रयोग करते हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी के भी कुछ लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग किया था तो हमने उन्हें उनको बुलाकर उन्हें खेद व्यक्त कराया है।

कई नेताओं ने राहुल गांधी का जमकर विरोध किया

लोकसभा के शीत सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी की महिला सांसदों समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी का जमकर विरोध किया और माफी की मांग की। राहुल गांधी ने गुरुवार को झारखंड के विधानसभा चुनाव में मेक इन इंडिया को लेकर तुकबंदी करते हुए ‘रेप इन इंडिया’ की बात कही थी। उनके इस बयान पर विरोध का मोर्चा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाला।

रेप को लेकर दिया था बयान

लोकसभा में आज राहुल गांधी के रेप को लेकर दिए गए बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
बीजेपी की महिला सांसदों स्मृति इरानी, लॉकेट चटर्जी और अन्य सांसदों ने राहुल के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। बीजेपी की ओर से राहुल गांधी की माफी की मांग की गई।
स्मृति इरानी ने कहा कि गांधी खानदान के बेटे ने, सदन के सांसद ने महिला के बलात्कार का आह्वान किया।
इस पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का बचाव करते हुए कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।
हंगामा बढ़ता देखकर लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

स्मृति इरानी ने जताया विरोध

बीजेपी की ओर से रेप को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के दिए बयान के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज किया गया। विंटर सेशन के आखिरी दिन सदन में विपक्षी दल को ही सत्ताधारी पार्टी ने घेर लिया। स्मृति इरानी ने इस पर जोरदार विरोध दर्ज करते हुए कहा, ‘आज देश की महिलाओं के सम्मान की बात है। रेप जैसे संगीन अपराध में इस सदन के सदस्य, गांधी परिवार के बेटे ने खुले आम रेप का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि रेप इन इंडिया, क्या वह देश के पुरुषों का महिलाओं को रेप करने के लिए आह्वान कर रहे हैं?’ अमेठी से सांसद स्मृति ने राहुल को दंडित करने की मांग भी स्पीकर से की।

राहुल गांधी माफी मांगो के नारे

बीजेपी सांसदों की ओर से सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जोरदार हंगामा किया गया। बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे भी लगाए। दूसरी तरफ विपक्षी दलों की महिला सांसद और अन्य सदस्य इस दौरान शांति से अपनी सीट पर बैठे नजर आए। इस पूरे हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आसन पर बैठकर कुछ पर्चों का मिलान करते देखे। हंगामा बढ़ता देखकर स्पीकर ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More