उमर अब्दुल्ला के बयान पर गौतम गंभीर का तंज – ‘मैं चाहता हूं कि सूअर उड़ें’

0

हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वाइन करने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को परोक्ष रूप से पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी।

बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता बहाल करने की कोशिश करेगी और वहां एक बार फिर ‘वजीर-ए-आजम’ (प्रधानमंत्री) हो सकता है।

‘उमर के बयान पर गंभीर की टिप्पणी’-

गंभीर ने उमर के इस बयान पर यह टिप्पणी करते हुए कहा, ‘उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं और मैं महासागरों पर चलना चाहता हूं। जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग पीएम चाहते हैं और मैं चाहता हूं कि सूअर उड़ें।’

पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट कर कहा कि उमर को ‘थोड़ी नींद और एक कड़क कॉफी’ की जरूरत है और यदि वह फिर भी नहीं समझ पाए तो उन्हें ‘हरे पाकिस्तानी पासपोर्ट’ की जरूरत है।

उमर ने गौतम गंभीर पर किया पलटवार-

इसके बाद उमर ने भाजपा नेता गौतम गंभीर पर पलटवार किया। उमर ने ट्वीट किया, ‘गौतम, मैंने कभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली क्योंकि मुझे पता था कि मैं इस मामले में बहुत अच्छा नहीं हूं। आप जम्मू-कश्मीर, इसके इतिहास या इतिहास को आकार देने में नेशनल कांफ्रेंस की भूमिका के बारे में ज्यादा जानते नहीं…फिर भी आप अपनी अनभिज्ञता सबको दिखाने पर आमादा हैं।’

गौतम, मैंने कभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला क्योंकि मुझे पता था कि मैं इसमें बहुत अच्छा नहीं था। आप जम्मू और कश्मीर के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं, इसके इतिहास या इतिहास को आकार देने में नेशनल कांफ्रेंस की भूमिका के बारे में ज्यादा नहीं जानते, फिर भी आप अपनी अनभिज्ञता को प्रदर्शित करने पर पर आमादा हैं।’

उन्होंने कहा कि गंभीर को सिर्फ उन्हीं चीजों पर फोकस करना चाहिए जिन्हें वे जानते हैं और वे ‘आईपीएल के बारे में ट्वीट करें।’

यह भी पढ़ें: #सर्जिकल_स्ट्राइक_2 पर उमर अब्दुल्ला और महबूबा ने कही ये बात

यह भी पढ़ें: कश्मीर से 35 A को खत्म करने वाले मामले पर उमर उब्दुल्ला की धमकी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More