बरेली में अफसरों ने पलायन करने वाले मजदूरों पर गिराए ‘केमिकल बम’ !

लॉकडाउन में अपने घरों की ओर पलायन करने वाले मजदूरों के साथ बरेली के अफसरों ने इंसानियत की हदें तोड़ दी

0

लॉकडाउन में अपने घरों की ओर पलायन करने वाले मजदूरों के साथ बरेली के अफसरों ने इंसानियत की हदें तोड़ दी। सैनेटाइज करने के नाम पर मजदूरों के ऊपर कैमिकल की बौछार की गई। जिसके चलते मजदूरों की आंखों में जलन और कुछ अन्य परेशानियां सामने आई। Bareilly sanitizing

मजदूरों पर सोडियम का छिड़काव-

लॉकडाउन के बाद बरेली में दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यो से आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक बस से लगभग 100 की संख्या में मजदूर सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंचे। इस दौरान पहले से मौजूद शहर के अफसरों ने मजदूरों को रोक लिया। मजदूरों को बीच सड़क बैठने का हुक्म जारी किया गया। इसके बाद उनके साथ जो सुलूक किया गया, उसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती। किसी जाहिल और अनपढ़ की तरह वहां मौजूद अफसरों ने मजदूरों के ऊपर केमिकल का छिड़काव करने करने का हुक्म दे दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग, शराब की जगह सैनेटाइजर बनवा रहे शेन वॉर्न

Bareilly sanitizing : चुपचाप सहते रहे मजदूर-

दरअसल एक दिन पहले बरेली में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया। इसके बाद शहर के प्रमुख जगहों को सैनेटाइज करने का निर्देश दिया गया। लेकिन फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस ने सैकड़ों किमी दूर से भूखे-प्यासे मज़दूरों पर ही सोडियम हाइपोक्लोराइड की बौछार शुरू कर दी। इसकी वजह से मजदूरों की आंखों में जलन होने लगी लेकिन घर जाने की मजबूरी और अफसरों की अकड़ के बाद बेचारे मजदूर बेबस बने रहे और किसी तरह की शिकायत नहीं की।

यह भी पढ़ें: Corona पर एक सैनेटाइज्ड व्यंग्य, हो जाएंगे लोट-पोट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More