आयुष्मान भारत से मिला 2.3 लाख लोगों को निजी अस्पताल में इलाज

0

मोदी सरकार की बहुचर्चित आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस योजना को लेकर उत्साहजनक आंकड़े सामने आए हैं। इस योजना के तहत अबतक करीब 2.3 लाख लाभार्थियों में से करीब 68 फीसदी को प्राइवेट अस्पताल में इलाज मिला है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सरकार के पैसे चलने वाली इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को 23 सितंबर को लॉन्च किया गया था। नैशनल हेल्थ एजेंसी (NHA) के डेटा के मुताबिक अबतक इस स्कीम में 2 लाख 32 हजार 592 लोगों को अस्पताल में इलाज मिला है।

लोगों ने इसके तहत इलाज कराया है

आंकड़ों के मुताबिक अधिकतर मुंह और चेहरे से जुड़ी सर्जरी, सामान्य सर्जरी, नेत्र रोग, स्त्री रोग की समस्याओं के लिए लोगों ने इसके तहत इलाज कराया है। इसमें सिर की चोटों के इलाज से जुड़ी सर्जरी का भी एक बड़ा हिस्सा है।

इससे यह पता चलता है कि बीमा योजना के तहत ऐक्सिडेंट के मामलों के भी ज्यादा क्लेम सामने आए हैं। ये आंकड़े इस लिहाज से भी काफी अहम हैं क्योंकि शुरुआत में प्राइवेट अस्पतालों ने NHA द्वारा फिक्स किए गए लो प्राइस पैकेज को लेकर चिंता जताई थी।

Also Read :  Video : ऐसा क्या हुआ की BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

आंकड़े के मुताबिक अबतक 55482 अस्पतालों ने योजना के तहत पैनल में शामिल होने के लिए NHA को आवेदन भेजा है। इनमें से 15000 अस्पतालों को या तो पैनल में शामिल कर लिया गया है या उनकी अनुमति पाइपलाइन में है। इसमें से भी करीब 8000 अस्पताल प्राइवेट सेक्टर के हैं।

मानव संसाधन की कीमत अपेक्षाकृत अधिक है

आयुष्मान भारत के डेप्युटी चीफ एक्जिक्यूटिव दिनेश अरोड़ा का कहना है कि कॉस्टिंग की समस्या खासकर दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में है जहां सर्विस और मानव संसाधन की कीमत अपेक्षाकृत अधिक है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा, यूपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के टायर 2 और 3 शहरों से मिलने वाला रेस्पॉन्स शानदार है। बता दें कि आयुष्मान भारत के तहत सरकार स्वास्थ्य पर खर्च को सीमित कर अधिक से अधिक लोगों तक हेल्थकेयर सुविधाओं की पहुंच बनाना चाहती है। हालांकि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को अपने पॉकेट की 60 फीसदी राशि खर्च पड़नी पड़ती है लेकिन इसके बावजूद बहुत लोग महंगी होने की वजह से तीसरे स्तर की मेडिकल केयर से वंचित रह जाते हैं।

दिनेश अरोड़ा का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि रोजाना 6000 से 7000 मरीजों को तीसरे स्तर की मेडिकल केयर उपलब्ध कराई जाए। मोदीकेयर के नाम से भी फेमस प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करीब 10 करोड़ 74 लाख वंचित परिवारों के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख सालाना तक के कैशलेस हेल्थ केयर में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More