अमेरिका को उसका 46वां राष्ट्रपति मिल चुका है। नवनिर्वाचित जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इसके साथ ही जो बाइडेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति बन गए।
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति के भत्ते व वेतन पूरी दुनिया से ज्यादा होते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल 4 लाख डॉलर, अलग-अलग 17 और भत्ते मिलते हैं।
अब अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन को मोटी सैलरी मिलेगी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल 400000 डॉलर (2,94,19,440 रुपये) बतौर वेतन मिलता है।
वेतन के साथ मिलते हैं कई भत्ते-
अमेरिकी राष्ट्रपति को वेतन के अलावा 17 तरह के अलग-अलग भत्ते भी दिए जाते हैं।
उनको सालाना व्यय के रूप में 50000 डॉलर (3677430 रुपये), यात्रा व्यय के रूप में टैक्स रहित 100000 डॉलर (7354860 रुपये) और मनोरंजन भत्ते के तौर पर 19000 डॉलर (1397423 रुपये) भी दिया जाता है।
इसके अलावा वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा, वॉर्डरोब बजट भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार ने Facebook पर ठोका मुकदमा, लगाया ये आरोप
यह भी पढ़ें: कोरोना पर घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति तो भारत पर लगाया ये गंभीर आरोप
-Adv-
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)