अपहर्ता संग युवक की सेल्फी हुई वायरल

0

लंदन। ‘इजिप्टएयर’ का विमान अपहृत करने वाले अपहर्ता के जिस व्यक्ति ने एक सेल्फी उतार कर उसे सोशल मीडिया पर डाला है, उसकी पहचान 26 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक के रूप में हुई है। बुधवार को जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन इनेस नामक यह व्यक्ति लीड्स का निवासी है, लेकिन वर्तमान में यह स्कॉटलैंड के एबरडीन में रहता है। बेंजामिन को 56 यात्रियों के साथ ‘इजिप्टएयर’ कंपनी के एमएस 181 विमान में सैफ अल दीन मुस्तफा नामक व्यक्ति द्वारा बंधक बनाया गया था।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ‘इजिप्टएयर’ कंपनी के एक यात्री विमान को अगवा कर साइप्रस में उतारा गया था। विमान मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर से काहिरा जा रहा था।

विमान में 56 यात्री सवार थे। विमान के सभी यात्री सकुशल छुड़ा लिए गए थे और बाद में अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। मुस्तफा ने अपने निजी कारणों की वजह से विमान अगवा किया था। वह अपनी पत्नी से मिलना चाहता था, जो लारनाका में रहती है। इस सेल्फी में बेंजामिन मुस्तफा के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहा है।

बेंजामिन ने ट्विटर पर इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ साझा की, और लिखा कि तुम्हें पता है कि तुम्हारा दोस्त डींगें नहीं हांकता। खबर चलाकर देखो। बेंजामिन के एक दोस्त ने इस पर जवाब में लिखा कि क्या साथ वाले व्यक्ति की छाती पर बम बंधा हुआ है। तुम ठीक हो। विमान से बाहर आने के बाद हमें सूचित करना।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक, माना जाता है कि बंधक बनाए जाने के दौरान बेंजामिन खुद ही मुस्तफा के पास पहुंचा था, और अपने सह यात्रियों तथा अन्य दोस्तों को यह तस्वीर भेजी थी।

बेंजामिन के मित्र क्रिस टंडोगन ने ‘मेलऑनलाइन’ को बताया कि मैं नहीं जानता, उसने (बेंजामिन) सेल्फी क्यों ली, लेकिन मुझे लगता है, उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह किसी चीज से नहीं डरता। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस सेल्फी को लेकर हंगामा मच गया।

अपहर्ता के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए बहुत-से ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने ब्रिटिश युवक की सराहना की। लोगों ने बेंजामिन को इस ‘डेयरिंग सेल्फी’ के लिए शाबाशी भी दी।

इसके बाद साइप्रस के विदेशमंत्री ने मुस्तफा को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। मुस्तफा पर विमान को अपहृत करने का आरोप है। इस विमान में मुस्तफा पहले से ही सवार था। विमान जब अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रहा था, तो मुस्तफा ने अपने पास बम होने की बात कहकर विमान को अगवा कर साइप्रस पर उतारने का आदेश दिया।

फिलहाल मुस्तफा पुलिस हिरासत में है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More