डोप टेस्ट में फेल हुए यूसुफ पठान

0

भारतीय हरफनमौला युसूफ पठान पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आज पांच महीने का पूर्वप्रभावी निलंबन लगाया गया जो 14 जनवरी को समाप्त हो जायेगा । बीसीसीआई ने स्वीकार किया कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है।

डोपिंग उल्लंघन के कारण लगा था निलंबन

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘युसूफ पठान पर डोपिंग उल्लंघन के कारण निलंबन लगाया गया। उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया जो आमतौर पर सर्दी खासी के सिरप में पाया जाता है। पठान ने पिछले साल 16 मार्च को एक घरेलू टी20 प्रतिस्पर्धा के बाद बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक परीक्षण कार्यक्रम के तहत मूत्र का नमूना दिया था।’

डोपिंग निरोधक नियमों के तहत किया गया था निलंबित

बोर्ड ने कहा, ‘उनके नमूने की जांच की गई और उसमें टरबूटेलाइन के अंश मिले। यह वाडा के प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में आता है। भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके पठान पर बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 2.1 के तहत आरोप लगाया गया और आरोप के निर्धारण तक उन्हें अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया गया था।’

Also Read : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं जीत सकी टीम इंडिया, 72 रन से मिली शिकस्त

गलती ले ली गई थी दवा

बीसीसीआई ने कहा, ‘पठान ने आरोप को स्वीकार करते हुए बताया कि यह गलती से उस दवा को लेने के कारण हुआ है जिसमें टरबूटेलाइन मौजूद था। उन्हें गलती से यह दवा दे दी गई जबकि उन्हें जो नुस्खा दिया गया था, उसमें कोई प्रतिबंधित दवा नहीं थी। बीसीसीआई ने कहा कि वह पठान की सफाई से संतुष्ट है कि यह प्रदर्शन बेहतर करने वाली दवा नहीं थी बल्कि श्वसन संक्रमण के लिए ली गई थी।’ बीसीसीआई ने कहा कि पठान को पिछले साल 28 अक्टूबर को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था और बोर्ड ने तय किया है कि उसका निलंबन 15 अगस्त से प्रभावी होगा और इसकी अवधि 14 जनवरी 2018 तक रहेगी।

57 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं यूसुफ पठान

पठान ने 2008 से 2012 के बीच भारत के लिए 57 वनडे इंटरनैशनल और 22 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वह 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा 2011 में 50 ओवरों का विश्व कप जीतने वाली टीम में पठान शामिल थे। वह बड़ौदा के लिए दो रणजी ट्रोफी मैचों में खेले थे। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘पठान ने 16 मार्च 2017 को नई दिल्ली में एक घरेलू टी20 टूर्नमेंट के दौरान बीसीसीआई के ऐंटी डोपिंग टेस्टिंग प्रोग्राम के दौरान यूरिन सैम्पल दिया था।

(साभार- नवभारत टाइम्स)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More