गर्व और शान से गुजरात में आजीविका चलाते हैं यूपी वाले: CM योगी

0

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि गुजरात (Gujarat) में काफी संख्या में उत्तर भारतीय नागरिक गर्व और शान से रहते हैं। सुरक्षा के साथ वे वहां अपनी अजीविका कमाते हैं। गुजरात के विकास में भी यूपी का काफी योगदान है।

CM YOGI

वे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को ‘एक संवाद’ कार्यक्रम विचार व्‍यक्‍त कर रहे थे। योगी ने ‘एकता संवाद’ कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम में गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी शिरकत की।

निमंत्रण देने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री आए हैं

सीएम ने कहा कि सूरत में काफी अधिक संख्या में उत्तर भारतीय नागरिक शान से रहते हैं। सुरक्षा के साथ वे वहां अपनी अजीविका शान से कमा रहे हैं। गुजरात के विकास में भी यूपी का महती योगदान है। गुजरात आज देश में विकास का मॉडल बना है।

CM YOGI

गुजरात की समृद्धि है तो देश की समृद्धि है। यूपी की जनता ने सरदार साहब की मूर्ति के निर्माण के लिए जो लोहा, मिट्टी और जल उपलब्ध कराया था, उसके लिए आप सभी को निमंत्रण देने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री आए हैं।

भारत के गणराज्य का निर्माण किया था

आधुनिक भारत के ​शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की अब तक की सबसे विशालतम प्रतिमा प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से गुजरात के सरदार सरोवर तट पर बनकर तैयार की गई है।

CM YOGI

इस प्रतिमा का लोकार्पण 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के मौके पर पीएम मोदी करेंगे। योगी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री के रूप में 562 रियासतों को एकजुट करके भारत के गणराज्य का निर्माण किया था। वास्तव में कहा जा सकता है कि वे आधुनिक भारत के ​शिल्पी हैं।

आजादी के साथ-साथ अलग-अलग टुकड़ों में बंट जाए

इस देश के राजे-रजवाड़ों को भड़काकर भारत को खंडित करने की साजिश रची जा रही थी। अंग्रेजों ने ऐसी साजिश रची थी कि यह देश आजाद तो हो, पर आजादी के साथ-साथ अलग-अलग टुकड़ों में बंट जाए। पर, सरदार पटेल के चलते ऐसा नहीं हो पाया और देश एक बड़े राष्‍ट्र में तब्‍दील हुआ।

इस दौरान गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोई अप्रिय घटना गुजरात में नहीं हुई है। सभी शांति से दिनचर्या बिता रहे हैं। गुजरात की शांति भंग करने में कांग्रेस का हाथ है। जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More