पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, मतदान की रिपोर्ट ने उड़ाई दीदी की नींद

0

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार अभियान में लगीं हुईं हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है।

‘भ्रष्टाचारियों के लिए धरने  पर बैठी दीदी’-

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है। इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।

ममता बनर्जी पर वार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं।

‘इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है’-

आगे कहा कि दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं। इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा। अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो।

यह भी पढ़ें: PM मोदी को लगी राबड़ी की आह, कहा-‘अबकी बार इनका के मजा चखाई’

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह PM मोदी की तरह फर्जी पिछड़ी जाति के नहीं हैं: मायावती

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More