BJP विधायक के सामने ही भिड़ गए कार्यकर्ता, मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

0

वाराणसी में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना के वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। इस झगड़े के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।

आपस में भिड़े भाजपाई-

दरअसल रविवार सुबह वाराणसी पहुंचने के बाद मलदहिया लोहा मंडी के पास नगर विकास मंत्री ​सुरेश खन्ना के पौधारोपण कार्यक्रम के बाद भाजपाई आपस में भिड़ गए। इस बीच कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव किया।

झगड़े के दौरान शहर उत्तरी विधायक रवींद्र जायसवाल के सामने ही पुराने कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। हालांकि पदाधिकारियों की पहल के बाद विवाद थमा मगर कई कार्यकर्ता काफी रोष में रहे।

इस दौरान मीडिया कर्मियों के कवरेज करने पर उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।

परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस-

विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया​कर्मियों से कहा कि कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रही है। एक बार फिर सोनिया गांधी को कांग्रेस की कमान देकर पार्टी ने साबित कर दिया कि पार्टी एक परिवार की है।

यह भी पढ़ें: अनोखी पहल : दस पौधे लगाओ, बंदूक का लाइसेंस ले जाओ

यह भी पढ़ें: योगी का मिशन पर्यावरण: ‘पौधरोपण कुंभ’ का आगाज, 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More