वाराणसी: गोदौलिया चौराहे का बदला स्वरूप, लंदन स्ट्रीट जैसा नजर आ रहा चौराहा बना आकर्षण का केन्द्र

वाराणसी का गोदौलिया चौराहा बना आकर्षण का केंद्र

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का कायाकल्प किया जा रहा है. लाखों-करोड़ों की योजनाओं से काशी की सूरत बदली जा रही है. इसी के तहत गोदौलिया चौराहे का भी स्वरूप बदला गया है. इन दिनों गोदौलिया चौराहा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चौराहे का रंग-रोगन और विकास कार्य लोगों को प्रभावित कर रहा है. स्थानीय लोग तो इसकी तुलना लंदन स्ट्रीट से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चमत्कार और रहस्यों से भरा कैंची धाम… बाबा के दर्शन से स्टीव जॉब्स बने एप्पल के मालिक

चौराहे का संवरा रूप बना आकर्षण का केन्द्र

गोदौलिया चौराहा

सजा सांवरा चौराहा, आकर्षक पथ और किनारे पर लगे लैम्प इन दिनों काशी को नया रूप प्रदान कर रहे हैं. गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेघ घाट की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और ये सबको लुभा रही है. वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल की मानें तो वाराणसी में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य शहर की पुरातत्व महत्व को सहेजते हुए नए तरह से विकसित करने का है. गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग बनकर लगभग तैयार है. दुकानों के साथ घरों और किनारे की दीवार को एक रंग में रंगा गया है. जमीन पर विशेष प्रकार का पत्थर बिछाया गया हैं. पूरे क्षेत्र को आदर्श परिपथ के तौर पर विकसित किया गया है. उम्मीद है कि गोदौलिया चौराहा आने वाले दिनों में पर्यटन के एक नए रूप को लेकर सामने आने वाला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहा का सरकार ने सुंदरीकरण करके इस चौराहे की महिमा और बढ़ाने का काम किया है. चौराहे के बीच खम्भे पर भगवान शंकर के सारथी नंदी पूरे शहर को अपनी नजर से देख रहे है। तो वहीं चौराहे की सड़क पर लगे पत्थर चौराहे की शोभा बढ़ाने का काम कर रहे है। इसके साथ ही चौराहे के चारों तरफ मकान और दुकानों को एक कलर में पेंट किया गया है। चौराहे को सुन्दर बनाने के लिए गोदौलिया से दशाश्वमेघ घाट तक सड़क के दोनों तरफ पाथवे का निर्माण कराया गया है। इन दिनों लोग गोदौलिया चौराहे की फोटो की तुलना लंदन स्ट्रीट से करते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।

ये भी पढ़ें- एक आत्मा जो कर रही है देश की रक्षा… एक शहीद सैनिक जो आज भी ड्यूटी पर है !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More