श्मशान घाट पर अनुष्ठान करने के जिद पर अड़ी विदेशी महिला, क्वारंटाइन सेंटर में धरना

धर्म नगरी काशी की आबो हवा हमेशा ही विदेशी सैलानियों को रास आती है। कुछ यहां के मनोरम घाटों को देखने के लिए आते हैं तो कई ऐसे होते हैं, जो हिन्दू धर्म को जानने-समझने की जिज्ञासा लेकर पहुंचते हैं।

0

धर्म नगरी काशी की आबो हवा हमेशा ही विदेशी सैलानियों को रास आती है। कुछ यहां के मनोरम घाटों को देखने के लिए आते हैं तो कई ऐसे होते हैं, जो हिन्दू धर्म को जानने-समझने की जिज्ञासा लेकर पहुंचते हैं। लेकिन ये विदेशी कभी-कभी अपनी हरकतों से स्थानीय प्रशासन के लिए परेशानी का सबब भी बन जाते है।

रामनगर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां श्मशान घाट पर अनुष्ठान की जिद पर अड़े विदेशियों ने रातभर हंगामे के बाद गुरुवार सुबह से धरना शुरू कर दिया है। इन विदेशियों को पिछले दिनों श्मशान घाट के सामने रेती पर बनी कुटिया से लाकर रामनगर के क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया है।

बगैर इजाजत के अनुष्ठान पर अड़े थे विदेशी-

रूस की रहने वाली जोया कई महीनों से वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट के ठीक सामने गंगा किनारे कुटिया बनाकर दो बेटों और एक अमेरिकी फ्रेंड के साथ रह रही थी। रूसी महिला अमावस्या यानी 22 अप्रैल की रात श्मशानघाट पर गंगा किनारे कोई अनुष्ठान करना चाहती थी लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। रात में क्वारन्टीन सेंटर के अंदर ही हंगामे के बीच कोई अनुष्ठान करने की कोशिश भी की और सुबह होते ही धरना शुरू कर दिया है। किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पर्यटन विभाग के निरीक्षक जेपी सिंह, रामनगर नगरपालिका के ईओ के साथ पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।

अमावस्या के दिन साधना पड़ अड़ी-

इस बीच कोरोना संकट बढ़ा तो पिछले हफ्ते सभी को कुटिया से रामनगर के साहित्यनाका स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा दिया गया। रविवार को जोया क्वारंटाइन सेंटर से गंगा किनारे रेती पर स्थित कुटिया में जाने की जिद करने लगी। बताया कि अमावस्या यानी 22 तारीख को उसे कुटिया में जाकर अनुष्ठान करना है। उसे हर हाल में अमावस्या के दिन साधना करना है। अगर उसे रोका गया तो उसकी साधना भंग हो जाएगी। उसे अनुष्ठान की अनुमति दी जाए।

यह भी पढ़ें: विदेश से लौटने वालों को डीएम का फरमान, नहीं मानो पर होगी जेल

यह भी पढ़ें: होटल के बंद कमरे में मिली विदेशी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More